छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

गौरव पथ निर्माण में बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही: चातुरी नंद

सरायपाली: नगर में निर्माणाधीन गौरव पथ में व्यापारियों और नगरवासियों की ओर से आ रही शिकायतों को सुनने विधायक चातुरी नंद ने श्रीराम मंदिर के समीप बैठकर उनकी परेशानियों को सुना।

विधायक चातुरी नंद ने व्यापारियों के समस्याओं को तुरंत निराकरण करने का निर्देश मौके पर मौजूद नगर पालिका के सीएमओ को दिए। उन्होंने व्यापारियों के शिकायत पर नाली निर्माण में ठेकेदार एवं पालिका प्रशासन द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द नाली निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए।

91097079 229c 46ea bb7c 5fb6c77b4812

विधायक चातुरी नंद ने मौके पर उपस्थित ठेकेदार के प्रतिनिधि एवं नगर पालिका परिषद के सीएमओ को स्पष्ट निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि आमजन एवं व्यापारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाए।

बैठक में नगरवासियों और उपस्थित व्यापारियों ने विधायक चातुरी नंद को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और गौरव पथ निर्माण में पोल शिफ्टिंग से लेकर नाली निर्माण में हो रही दिक्कतों को भी बताया। विधायक चातुरी नंद ने सबकी समस्याओं को सुनकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। साथ ही नगर पालिका के सीएमओ को सोमवार को बैठक रखने हेतु निर्देशित किया।

310111e3 8a97 4a71 a0a6 4feb0dd5da18

इस मौके पर नवल अग्रवाल, कमल अग्रवाल, नईम लखानी, पार्षद रमीज रजा, कमल चंद्रहासिनी, मनीष गुप्ता, जगदीश अग्रवाल जग्गू, बलदेव उपवेजा, दिलीप आहूजा, गोपाल अग्रवाल, केशव अग्रवाल, राजा अग्रवाल सहित व्यापारीगण और नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

विदित हो कि सरायपाली में गौरव पथ का निर्माण लंबे समय से किया जा रहा है जिसमें कई प्रकार की गड़बड़ियों की शिकायत लगातार मिल रही है। विधायक चातुरी नंद ने भी गौरव पथ निर्माण में बरती जा रही लापरवाही और अनियमितता की उच्च स्तरीय शिकायत की थी जिसके बाद तत्कालीन सीएमओ और इंजीनियर को नगरीय प्रशासन विभाग ने निलंबित कर दिया था।

Related Articles

Back to top button