भाजपा का प्रदेश स्तरीय 3 दिवसीय सांसद-विधायक प्रशिक्षण शिविर (BJP training camp) आज सोमवार से मैनपाट में शुरू होगा। मैनपाट के तिब्बती कैंप नंबर वन के कम्यूनिटी हॉल में होने वाले इस आयोजन को लेकर शनिवार को प्रदेश संगठन महामंत्री अजय जामवाल, संगठन मंत्री पवन साय सहित अन्य पदाधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। प्रशिक्षण सत्र के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे।
प्रशिक्षण शिविर (BJP training camp) के उद्घाटन से लेकर समापन सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडा व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व संगठन के अन्य बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 2 दिन शिविर में शामिल रहेंगे। वे पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में ठहरेंगे। इधर सभी सांसदों व विधायकों के ठहरने के लिए शैला व कर्मा रिसॉर्ट बुक किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में नेताओं को हर दिन क्षेत्र की फेमस लोकल फूड का स्वाद चखाया जाएगा. भाजपा के जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यहां प्रचलित लाकड़ा फूल की चटनी भी राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं को परोसे जाएंगे.
अभी उत्तर छत्तीसगढ़ में मानसून चरम पर है। सरगुजा में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। मैनपाट ऊंचाई पर स्थित है, ऐसे में यहां बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने का सर्वाधिक खतरा रहता है। ऐसे में भाजपा के तीन दिवसीय आयोजन में वीवीआईपी व वीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल के आसपास ११ तड़ित चालक लगाए गए हैं, जो आकाशीय बिजली से सुरक्षा देंगे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद ये तड़ित चालक मैनपाट के निवासियों के लिए आकाशीय बिजली से बचने के काम आएंगे।
सरगुजा में ही क्यों हो रही ट्रेनिंग
छत्तीसगढ़ में भाजपा जबसे सत्ता में आई है तब से बस्तर और सरगुजा में इस तरह के आयोजन कर रही है. सीएम साय खुद सरकारी बैठकें बस्तर में कर चुके हैं. इसको लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, “ऐसे आयोजनों से लोकल जगहों को वहां की संस्कृतियों को पहचान मिलती है वो जगह चर्चा में आती हैं. इस वजह से ये शिविर सरजुगा में लगाया जा रहा है.”
ट्रेन से पहुंचे सीएम साय
ट्रेनिंग के दौरान हर दिन मैनपाट की खूबसूरत वादियों के बीच नेता योग भी करेंगे. इसके बाद उन्हें देसी नाश्ता दिया जाएगा. मैनपाट में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं गृहमंत्री विजय शर्मा रविवार रात ट्रेन से रायपुर से अंबिकापुर पहुंच गए हैं. आज यानी सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष विमान से दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सीएम साय उनके साथ हेलीकाप्टर से मैनपाट जाएंगे. टेनिंग में शामिल होने रविवार को क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, संगठन प्रभारी पवन साय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, धरमलाल कौशिक सहित कई विधायक मैनपाट पहुंच चुके हैं.



