छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

बारिश में जलभराव और पानी निकासी की सुविधा का जायजा लेने निकले आरंग नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन, वार्डों में लोगों से मुलाकात कर जानी समस्या, पालिका कर्मचारियों को दिए निर्देश, समाधान शिविर का भी किया निरीक्षण

रायपुर/आरंग। आरंग शहर में भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर जल भराव व पानी निकासी की सुविधा को लेकर आरंग नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन शहर भ्रमण पर निकले। उन्होंने नगर के विभिन्न वार्डों, वॉर्ड क्रमांक 1 व 14 तक भ्रमण कर जलभराव समस्याओं का समाधान तत्काल किया। जनहित में लोगों से सौजन्य मुलाकात कर उनके समस्याओं के निराकरण के लिए डॉ संदीप जैन ने नगर पालिका स्टॉफ को निर्देशित किया।

इस दौरान शासन द्वारा नगर में चलाए जा रहे जनसमाधान शिविर ( वार्ड क्र 1) का डॉ संदीप जैन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के द्वारा निरीक्षण भी किया गया। शिविर में राजस्व संबंधित समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए पटवारी को तत्काल निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद खिलावन निषाद ,छाया पार्षद नागेंद्र विश्वकर्मा, आरंग भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अनु. जाती मोर्चा नरेन्द्र लल्ला साहनी , नंदकुमार ढ़ीढ़ी व राजस्व निरीक्षक अनुभव साहू , इंजीनियर हरीश मांझी व केशनाथ साहू, सतीश साहू सहित नगर पालिका स्टॉफ उपस्थित रहे।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button