छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को दी श्रावण मास की शुभकामनाएँ, दिया शिव संदेश; भगवान शिव से सीखें सादगी, धैर्य और एकता, सावन में आत्मचिंतन और समरसता को अपनाएं

बसना । बसना विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ पर भगवान शिव की उपासना करते हुए समस्त प्रदेशवासियों तथा विशेष रूप से बसना क्षेत्र के नागरिकों को शिव भक्ति, शांति एवं समृद्धि का संदेश देते हुए हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

अपने आध्यात्मिक संदेश में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा, श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित अत्यंत पवित्र समय है, जो हमें आत्मचिंतन, प्रकृति से जुड़ाव और सामाजिक सौहार्द की ओर प्रेरित करता है। मेरी कामना है कि शिव कृपा से सभी के जीवन में सुख और शांति बनी रहे।

विधायक ने इस अवसर पर धैर्य, एकाग्रता और विविधता में सामंजस्य को जीवन का मूल मंत्र बताते हुए भगवान शिव के जीवन से प्राप्त शिक्षाओं पर बल दिया। उन्होंने कहा भगवान शिव के जीवन और उनके विविध रूपों से हमें कई गहन और प्रेरक जीवन शिक्षाएँ प्राप्त होती हैं। उनकी सादगी और वैराग्य की जीवनशैली यह संदेश देती है कि सच्चा सुख बाहरी आकर्षणों में नहीं, बल्कि आंतरिक शांति में निहित है।

उन्होंने आगे कहा कि समुद्र मंथन के दौरान विषपान की कथा हमें यह सिखाती है कि जीवन की कठिन परिस्थितियों को धैर्यपूर्वक स्वीकार कर उन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण से पार किया जा सकता है। नटराज स्वरूप, जो सृष्टि, संहार और पुनर्निर्माण के चक्र को दर्शाता है, हमें यह समझाता है कि परिवर्तन जीवन का अनिवार्य नियम है और उसे स्वीकार कर आगे बढ़ना ही प्रगति की राह है। शिव का पारिवारिक पक्ष माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय,हमें विविधताओं के बीच प्रेम, समझ और सामंजस्य से जीवन यापन की प्रेरणा देता है।

अंततः ध्यानस्थ शिव का रूप हमें मानसिक एकाग्रता, आत्मविवेचन और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आवश्यक दृढ़ता का मार्ग दिखाता है। भगवान शिव का प्रत्येक रूप जीवन के किसी न किसी पहलू में मार्गदर्शक सिद्ध होता है।

विधायक डॉ. अग्रवाल ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे श्रावण मास में भगवान शिव के आदर्शों को आत्मसात करें, और समाज में शांति, भाईचारा और सहयोग की भावना को मजबूत करें। उन्होंने बसना क्षेत्र के सतत विकास और जनकल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।

Related Articles

Back to top button