
प्रार्थी छगनलाल साहू दिनांक 14.06.25 को अपने ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीएम 4140 एवं साथी रितेश यादव का ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीएन 5240 में सीमेंट लेकर संबलपुर उड़ीसा गया था। जो दिनांक 18.06.2025 को अपने साथी रितेश यादव के साथ अपने अपने ट्रक को लेकर हिरमी के लिये निकले थे दिनांक 19.06.2025 को सुबह 09.00 बजे करीब आंरग के आगे कलई के तालाब के पास दोनो ट्रक को खड़ी कर नहाने के लिये उतरे थे, कपड़ा उतार कर नहा रहे थे नहाने के बाद तालाब से निकल कर देखा तो फुलपेंट नही था तथा रितेश यादव का चड्डा भी नही था, पर्स में रखे 25-25000 रूपये, लायसेंस, आधारकार्ड, एटीएम व ओप्पो कंपनी का मोबाईल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना आंरग में अप0क्र0 360/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर आरोपी का पतासाजी किया जा रहा था।
आरोपी हेमंत राव जाधव द्वारा चोरी गई मोबाईल ओप्पो कंपनी को रायपुर तेलीबांधा तालाब के पास बिक्री करने घुमते पाये जाने पर हिरातस में लेकर पुछताछ किया जिनके द्वारा दिनांक 19.06.2025 को आंरग कलई तालाब के पास चोरी करना स्वीकार किया जिससे मोबाईल ओप्पो कंपनी को जप्त किया गया तथा आरोपी हेमंत राव जाधव पिता प्रहलाद जाधव उम्र 48 वर्ष सा0 सुमित लेड स्केप सेमरिया म0नं0 112 थाना विधानसभा जिला रायपुर को दिनांक 07.07.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय आंरग पेश कर केन्द्रिय जेल रायपुर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी:-
1. हेमंत राव जाधव पिता प्रहलाद जाधव उम्र 48 वर्ष सा0 सुमित लेड स्केप सेमरिया म0नं0 112 थाना विधानसभा जिला रायपुर