छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

आरंग नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.संदीप जैन ने किन्नर समाज को सौंपी सामाजिक भवन की चाबी, सामाजिक गतिविधियों के लिए वार्ड क्रमांक 03 में बनाया गया है सर्व सुविधायुक्त भवन

रायपुर/आरंग। नगर पालिका आरंग क्षेत्र में रहने वाले थर्ड जेंडर समाज के लिए, नगर पालिका की ओर से शहर के वार्ड क्रमांक 3 में सामाजिक भवन का निर्माण कराया गया है। ताकि समाज के विभिन्न गतिविधियों का संचालन भवन में हो सके। इसे लेकर किन्नर समाज लगातार प्रयासरत थी, जो अब जाकर पूरा हो गया है। वार्ड क्रमांक 3 में भवन निर्माण पूरा होने के बाद, आरंग नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर संदीप जैन ने किन्नर समाज को भवन की चाबी सौंप दी है और उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होने पर, पालिका की ओर से हमेशा साथ खड़े रहने का आश्वासन भी दिया है। बता दें कि 10 लाख 27 हजार की लागत से इस भवन का निर्माण कराया गया है। जिसका कार्य आदेश 14 जुलाई 2023 को जारी किया गया था। भवन का निर्माण पूरा होने के बाद अब पालिका ने उसे समाज को हैंडओवर कर दिया है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद नरेंद्र लोधी, पार्षद उमाकांत यादव, पार्षद प्रतिनिधि विक्रम परमार, राकेश शर्मा, अखिलेश धुरंधर और किन्नर समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button