
महासमुंद। महासमुंद जिले के किसानों से उनका खेत लीज में लेकर कावेरी सीडस कंपनी लिमिटेड GSTN NO. 36AABCK2868C1ZS, CIN: L01120TG1986PLC006728 पंजीकृत कार्यालय # 1-7-36 से 42 सरदार पटेल रोड सिकन्दराबाद 500003, तेलंगाना (भारत) ने छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार रेड्डी मोब. नंबर 7382434384 के मार्गदर्शन में कंपनी में ऑर्गेनाईजर के पद पर कार्यरत परमानंद साहू मोब. नंबर 9131262010, ग्राम पीपरछेड़ी, जिला धमतरी के माध्यम से किसानों के खेत रेग में लेकर बीज उत्पादन किया है।
खेतों की देख-रेख के लिए मुंशी के रुप में दिलीप साहू पिता ज्ञानचंद साहू ग्राम परसकोल जिला महासमुंद, लोकेश साहू ग्राम शेर जिला महासमुंद, ऋषि साहू ग्राम परसकोल जिला महासमुंद, रामकुमार यादव पिता नंदन यादव ग्राम तेन्दुवाही जिला महासमुंद, लेखराम ध्रुव पिता पानसिंह ध्रुव ग्राम सोरमसिंधी जिला महासमुंद, हिमांचल ध्रुव पिता करणसिंह ध्रुव ग्राम लोहारगांव (सोरमसिंधी) जिला महासमुंद, धन्नू साहू पिता चोवाराम साहू ग्राम लुगे (मगरलोड) जिला धमतरी, राकेश साहू पिता किसनलाल साहू ग्राम चनौद (गुरुर) जिला बालोद, अवधराम साहू पिता ब्रम्हा साहू ग्राम बागबाहरा जिला महासमुंद, अनिश ठाकुर पिता चम्पूसिंह ग्राम बागबाहरा जिला महासमुंद, डोमेश साहू ग्राम तामासिवनी जिला रायपुर को रखा गया था और इन मुंशीयों की उपस्थिति में उत्पादित बीज ले जाने के बाद अब तक 32 किसानों को राशि 10672000/- (अक्षरी एक करोड़ छैः लाख बहत्तर हजार रुपये) का भुगतान नहीं किया है। कलेक्टर महासमुंद को किसानों ने दिनांक 29/08/2025 को पत्र देकर भुगतान कराने का आग्रह किया है।
पत्रकार वार्ता को जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) छत्तीसगढ़ के महासचिव तेजराम विद्रोही, पीड़ित किसानों प्रवीण चन्द्राकर, केशव पाल, कृष्ण कुमार चन्द्राकर ने सम्बोधित किया और भुगतान अप्राप्त आवेदक किसानों की सूची जारी की।