
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक दिन के दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान साय दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात करेंगे। बैठक में सुरक्षा और विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ गृहमंत्री विजय शर्मा और मंत्री ओपी चौधरी भी साथ में रवाना हुए हैं।वहीं पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए साय ने कहा- ये कांग्रेस का मामला है, इसमें उनको ही चिंता करनी चाहिए।
रवाना होने से पहले सीएम साय ने मीडिया से चर्चा की है। उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ को 60 हजार 800 मीट्रिक टन यूरिया मिलेगा। हमने पहले ही कहा था विकल्प निकालेंगे, पिछली बार भी 50 हजार मेट्रिक टन आबंटन हुआ था। इस बार 60 हजार मीट्रिक टन का होगा। डीएपी और यूरिया की कमी किसानों को नहीं होगी।
प्रदेश की मिला 60,800 MT यूरिया
प्रदेश में यूरिया की कमी को लेकर छिड़े विवाद के बीच सीएम साय ने ट्वीट किया है। लिखा- छत्तीसगढ़ के मेहनतकश किसानों के लिए बड़ी राहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का हृदय से आभार, जिनकी संवेदनशीलता और सहयोग से सितंबर माह हेतु राज्य को 60,800 MT यूरिया का आबंटन स्वीकृत हुआ है। यह अतिरिक्त उपलब्धता खरीफ फसलों को सुरक्षित रखने, किसानों की मेहनत को संबल देने और उनकी चिंताओं को दूर करने में अहम भूमिका निभाएगी।