अंतराष्ट्रीयखेलछत्तीसगढ़

एशिया कप 2025 मलेशिया में भारतीय बास्केटबॉल टीम ने जीत से की शुरुआत, महासमुंद की दिव्या भारतीय बास्केटबॉल टीम में शामिल

महासमुंद – FIBA अंडर 16 वूमेंस एशिया कप 2025 का आयोजन मलेशिया में दिनांक 13 से 19 सितम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारतीय अंडर 16 महिला राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम में छत्तीसगढ़ से महासमुंद जिले की दिव्या रंगारी पिता विनोद रंगारी का शामिल है। जिसने भारतीय टीम से पहला मैच खेला जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने के साथ ही पहले मैच में जीत हासिल कर लिया है। इंडिया ने शानदार खेल खेलते हुए कड़े मुकाबले में ईरान को 70 – 67 अंकों से हराकर एशिया कप में जीत से शुरुवात किया।

WhatsApp Image 2025 09 13 at 3.32.37 PM

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की पहले मैच में जीत हासिल करने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के राजीव जैन अध्यक्ष, चेयरमैन विजय अग्रवाल, नरेश डाकलिया, राजीव चौबे, भारतीय टीम के मुख्य प्रशिक्षक अनिथा पॉलदुरई, रोहित एवं उमा कांत, विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिंहा, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद के अध्यक्ष नुरेन चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, सचिव शुभम तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, संतोष कुमार सोनी, किरण महाडीक, अभिषेक अंबिलकर, कुलेश्वर चंद्राकर, पिता विनोद रंगारी, माता सपना रंगारी, सुभाष मंडल, श्रेया घोष, राइमा दास एवं खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button