
महासमुंद – 25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जगदलपुर में 21 से 24 सितंबर 2025 तक आयोजित किया गया, जिसमें महासमुंद जिले के खिलाड़ी रायपुर संभाग के अंडर 19 वर्ष आयु वर्ग में रग्बी फुटबॉल खेल में शामिल हुए। रायपुर संभाग की 19 वर्ष बालिका वर्ग टीम ने प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता तथा 19 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर संभाग की टीम ने रजत पदक जीतने में सफल रहे। दल के साथ प्रशिक्षक व्यायाम शिक्षक डॉ. सुनील कुमार भोई एवं बालिका में अंजु प्रजापति शामिल रहें। जिले से तुमगांव, शासकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय तुशदा के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाने में सफलता हासिल किया। जिले के चयनित खिलाड़ियों में प्रशिक्षक डाॅ. सुनील कुमार भोई व अंजू प्रजापति द्वारा प्रशिक्षित 04 बालक एवं 03 बालिका खिलाड़ी शामिल हुए। जिले की प्रांजली भारती ने मैच में बेहतरीन प्रर्दशन किया एवं मैच को जीताकर पदक जीतने में कामयाब रहें। बालक वर्ग में भावेश निषाद, समीर यादव, हुमेश, दीपेश ठाकुर शामिल रहें। तुसदा बागबाहरा से रोशन कुमार एवं बालिका में गायत्री खैरवार एवं गोदावरी शामिल रहीं। खिलाड़ी तुमगांव खेल मैदान एवं तुसदा स्कूल में रग्बी खेल का नियमित अभ्यास करते हुए संभाग में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने पर जिले के सभी खिलाड़ियों को महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिंहा, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल, लीलाधर सिंहा, हिना ढालेन, प्राचार्य लोकनाथ दीवान, पब्लिक स्कूल तुमगांव के प्राचार्य सुरेंद्र मानिकपुरी, रितेश अग्रवाल एवं समस्त स्टॉफ प्राचार्य शा उ मा वि तुसदा महेंद्र सिंह मरकाम, व्यायाम शिक्षक अंजु प्रजापति, इंद्राणी भास्कर, पीयूष परोहा, अभिषेक नेहरू, सेवन साहू, निवेश मन्नाडे, ममता धीवर, मनीषा धीवर, लिशांशु साहू, हितेश ध्रुव, जगदीश धीवर, प्रीतम, पार्थ शर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।