छत्तीसगढ़धर्म एवं साहित्यरायपुर संभाग

नवरात्रि पर विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने गढ़फुलझर में की श्री रामचंडी माता की पूजा, भक्तों के बीच बाँटा प्रसाद, विधायक ने श्री रामचंडी माता से लिया आशीर्वाद, क्षेत्रवासियों के लिए की मंगलकामना

महासमुंद। नवरात्रि के पावन अवसर पर बसना क्षेत्र में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला, जब क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने दुर्गा अष्टमी के दिन गढ़फुलझर स्थित प्राचीन श्री रामचंडी माता मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने अपने परिवार सहित माँ आदिशक्ति के दरबार में उपस्थित होकर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने नवरात्रि जैसे शक्ति और भक्ति के पर्व को केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित न रखते हुए जनसेवा का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। मंदिर परिसर में कोलता समाज द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में उन्होंने न केवल भाग लिया, बल्कि स्वयं भक्तों के बीच प्रसाद वितरण कर अपनी सादगी और सेवा भावना का परिचय दिया। उनका यह विनम्र और समर्पित आचरण श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
मीडिया से बातचीत में विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि, आज माँ रामचंडी के दरबार में आकर मन को असीम शांति मिली है। यह पर्व हमें शक्ति, सेवा और समर्पण का संदेश देता है। मैं माता जी से यही प्रार्थना करता हूँ कि वह हमारे बसना क्षेत्र और पूरे प्रदेश को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दें। उन्होंने यह भी कहा कि माँ आदिशक्ति की कृपा और जनता के आशीर्वाद से ही क्षेत्र में विकास संभव है।
इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संक्षिप्त मगर प्रभावशाली उद्बोधन में आपसी सौहार्द और धार्मिक एकता को बनाए रखने की अपील की। उनका यह संदेश क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाला रहा।
गढ़फुलझर स्थित माँ रामचंडी मंदिर में इस दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर परिसर भक्ति गीतों, मंत्रोच्चार और प्रसाद वितरण की गतिविधियों से गूंज उठा। विधायक की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया, जिससे क्षेत्रवासियों में उत्साह और गर्व की भावना जागृत हुई।

Related Articles

Back to top button