छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू का अंबिकापुर दौरा, ब्रांच मैनेजरों की ली बैठक, दिए निर्देश, पढ़े पूरी खबर…

रायपुर। कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू आज अंबिकापुर के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के विभिन्न शाखाओं के ब्रांच मैनेजरों की संयुक्त बैठक ली। इस बैठक में कुसमी, राजपुर, वाड्रफनगर, चिरमिरी, मनेद्रगढ़, कुनकुरी, जशपुर, बतौली, विश्रामपुर, सीतापुर, अंबिकापुर, बैकुंठपुर, बगीचा, फरसाबहार, पत्थलगांव और रामानुजगंज की शाखाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ब्रांच मैनेजरों की समस्याओं को सुना

बैठक में ब्रांच मैनेजरों की समस्याओं को सुना गया और गुणवत्ता पूर्ण भंडारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। चंदूलाल साहू ने ब्रांच मैनेजरों की बात सुनकर उन्हें समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया।

अंबिकापुर गोदाम का निरीक्षण

इसके पश्चात चंदूलाल साहू ने अंबिकापुर गोदाम का निरीक्षण किया और परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान उन्होंने गोदाम की सुरक्षा और भंडारण व्यवस्था का जायजा लिया।

सूरजपुर शाखा का निरीक्षण

इसके बाद चंदूलाल साहू ने सूरजपुर शाखा का निरीक्षण किया, जिससे वहां की गतिविधियों और संचालन को समझने का अवसर मिला। इस दौरान प्राप्त अनुभव और सुझावों को लेकर चंदूलाल साहू ने आगामी कार्यों में शामिल करने की बात कही।

Related Articles

Back to top button