13 सितंबर को बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में होगा निःशुल्क लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन शिविर का आयोजन, प्रथम 10 को मिलेगी प्राथमिकता, जानें पंजीयन की प्रक्रिया…

महासमुंद। महासमुंद जिले के प्रसिद्ध बसना स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आगामी 13 सितंबर शनिवार को निःशुल्क लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में पेट से संबंधित सभी प्रकार के ऑपरेशन जैसे गॉल ब्लैडर की पथरी, हर्निया, अपेंडिक्स, ट्यूमर, ओवरीयन सिस्ट आदि का पूर्णता निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। कुछ ऑपरेशन जो आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत नहीं आते हैं, उक्त ऑपरेशन न्यूनतम दरों पर मात्र 5000 रुपए में किया जाएगा। इसमें हाइड्रोसील स्तन की गाँठ (Fibroadenoma) पाइल्स, फिशर, नसबंदी ऑपरेशन, अन्य गाठों का ऑपरेशन इसमें शामिल है।
शिविर में प्रथम 10 मरीजों को मिलेगी पहली प्राथमिकता
अस्पताल प्रबंधन की ओर से डायरेक्टर डॉ अमित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, शिविर में आने वाले पहले 10 मरीजों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। उपरोक्त पैकेज में दवाइयां, रहना, खाना और सभी सुविधाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि, अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में प्रातः 9 बजे से पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। प्रबंधन ने अनुरोध है किया है कि, अधिक से अधिक संख्या में इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाएं। पंजीयन के लिए दूरभाष नम्बर 7773086100, 9303623130,
9039645760 पर संपर्क कर मरीज अपना पंजीयन करा सकते है।