छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

जिले में नशीली दवाइयों पर नियंत्रण रखने बेहतर नियमन को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में हुई प्रशासन, पुलिस व मेडिकल व्यवसायियों की बैठक

नारकोटिक दवाओ, इंजेक्शन, सिरप व टेबलेट के विक्रय व स्टॉक पर बेहतर नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश

महासमुंद – पुलिस कंट्रोल रूम महासमुंद में आज महासमुन्द ब्लॉक के सभी मेडिकल दवाई दुकान संचालकों, ड्रग कंट्रोलर, ड्रग इंस्पेक्टर और जिला प्रशासन की उपस्थिति में नशीली दवाइयों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाये जाने हेतु बैठक आयोजित कर दिशा निर्देश दिया गया. महासमुंद ASP आकाश राव व SDM उमेश साहू ने उक्त बैठक में युवाओं में बढ़ रही नशेखोरी की लत तथा नशीली दवाओ जैसे टैबलेट, सिरप, इंजेक्शन के उपयोग तथा समाज में पड़ रहे इसके दुष्प्रभाव को लेकर चर्चा की। साथ ही इसकी रोकथाम हेतु पुलिस प्रशासन, औषधि विभाग तथा मेडिकल व्यवासियों के बीच सूचनाओ का साझा किया जाना व बेहतर समन्वय सहयोग की आवश्यकता बनाये रखने की बात कही गई।

IMG 20240217 WA0013

इस संबंध में असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर तृप्ति जैन द्वारा भी इस विषय को लेकर सभी मेडिकल व्यापारियों से सहयोग व समन्वय की अपेक्षा की साथ ही उन्हें नारकोटिक्स दवाइयों को बिना प्रिस्क्रिप्शन के किसी को भी न देने की बात कही। तथा इस संबंध में दुकानों में सूचना चस्पा करने हेतु भी निर्देशित किया गया। ऐसे संदिग्ध व्यक्ति या कोई भी नाबालिक बालक जो दुकानों में नशीली दवाइयां की बिना प्रिस्क्रिप्शन मांग करने आते हैं उनकी पहचान सुनिश्चित करना तथा उनके संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु भी समन्वय सुनिश्चित किया गया। मेडिकल व्यवसायियों की ओर से उनके अध्यक्ष विनोद चंद्राकर द्वारा यह बताया गया कि, मेडिकल व्यापारी नशीली सामग्रियों के विक्रय अथवा स्टॉक पर बेहतर नियंत्रण रखने के लिए पूर्णता प्रतिबद्ध है। नशाखोरी जैसी लत को मिटाने के लिए वह पुलिस व प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने के लिए तैयार हैं। इस संबंध में जो भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे वह उनका पालन व सहयोग करेंगे। इस दौरान डीएसपी हेडक्वार्टर सारिका वैद्य, डीसीपी ट्रैफिक घनेंद्र ध्रुव, थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी मोनिका श्याम, साइबर प्रभारी संतोष सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर तथा मेडिकल संचालकगण एवम प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मीटिंग में शामिल रहे।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button