परसदा में एक करोड़ की लागत से बनेगी पानी टंकी, होगा पाइपलाइन का होगा विस्तार, संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने ग्रामीणों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना कर किया निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन
महासमुंद। ग्राम परसदा ब में एक करोड़ की लागत से पानी टंकी निर्माण के साथ ही पाइपलाइन का विस्तार किया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्रामीणों की मौजूदगी में पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पानी टंकी निर्माण और पाइपलाइन विस्तारीकरण के बाद घरों में पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी।
ग्राम पंचायत परसदा ब में पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, गौरव चंद्राकर मौजूद रहे। सर्वप्रथम संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने पूजा अर्चना कर पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि पानी टंकी निर्माण और पाइपलाइन विस्तारीकरण के बाद घरों में पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांवों में पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य प्रगति पर है। आने वाले दिनों में ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को तेज करने और ग्रामीणों को सुविधा मुहैया करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किया गया है। क्षेत्र के विकास की दिशा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर उनका आभार जताते हुए कहा कि जो भी मांग की जा रही है उसे पूरा किया जा रहा है। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से क्षेत्र में द्रुत गति से विकास हो रहा है। शहर के साथ गांवों में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समुन देवदास, सोहद्रा ध्रुव, पुन्नी विश्वकर्मा, पार्वती ध्रुव, कमला देवदास, रूखमणी, द्रोपती, पुष्पा विश्वकर्मा, बेना ध्रुव, जमुना ध्रुव, बेनू चंद्राकर, परमिला ध्रुव, गौरी यादव, भगवंतीन विश्वकर्मा, मालती ध्रुव, रमशीला विश्वकर्मा, परमिला यादव, संजना यादव, रूखमणी ध्रुव, नंदनी ध्रुव, त्रिवेणी देवदास, छोटेलाल विश्वकर्मा, गौतम ध्रुव, खोमन ध्रुव, प्रीति ध्रुव, रेशम ध्रुव, भुनेश्वरी ध्रुव, बिंदा ध्रुव, देवंतीन ध्रुव, टिकेश्वरी ध्रुव, रेखती यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।