बेलसोंडा में निर्माणाधीन उपस्वास्थ्य केंद्र की दिवाल गिरी, काम कर रहे एक महिला व एक पुरुष मजदूर गंभीर रूप से घायल, सीएमएचओ ने इंजीनियर को लगाई फटकार, होगी जांच
23 लाख की लागत से हो रहा उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, घटना के बाद निर्माण की गुणवत्ता के लिए नींद से जागा विभाग
मनोहर सिंह राजपूत(प्रधान संपादक)
महासमुंद । महासमुंद जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत बेलसोंडा के पास में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र की दीवाल शुक्रवार की शाम अचानक भरभरा कर गिर गई। दीवाल गिरने से वहां पर काम कर रही एक महिला श्रमिक व रक युवक दीवाल में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मौके पर मौजुद ठेकेदार का इंजीनयर दोनो को सरकारी अस्पताल न ले जाकर मामला दबाने निजी अस्पताल शहर के अकाल पुरख ले गया।
घायल महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। गौरतलब है कि, निर्माण स्थल पर सूचना फलक नहीं होने से ठेकेदार व निर्माण एजेंसी पर कई तरह के सवाल उठ रहे है। बता दें कि, स्वास्थ्य विभाग के सीजीएमएससी विभाग द्वारा इस उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। घायल महिला श्रमिक का नाम किरण घृतलहरे है। जो ग्राम साराडीह की निवासी बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सीएमएचओ डॉ पी.कुदेशिया ने सीजीएमसी के इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई है और साथ ही सीएमएचओ ने इस पूरे घटनाक्रम का जवाब भी मांगा है। सीजीएमसी के इंजीनियर लेखराज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि,
इस उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण इंफिनिटी कंट्रक्शन रायपुर के द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण 23 लाख की लागत से हो रहा है। ठेकेदार को नोटिस देने के साथ साथ विभागीय जांच की इंजीनयर ने बात की और कहा कि यदि निर्माण गुणवत्ताहीन है तो निर्माण रुकवाकर दूसरा निर्माण भी कराया जाएगा।