छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

बरबसपुर में अवैध रेत खनन एवं भंडारण पर पर प्रशासन की कार्रवाई, 40 हाइवा जब्त

महासमुंद – महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल के 21 जून को अवैध रेत भंडारण व उत्खनन पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया । बीती रात जिला प्रशासन के निर्देश पर राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम बरबसपुर , बडगांव , सिरपुर क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन कर भंडारण और परिवहन पर कार्यवाही करते हुए 40 हाइवा जब्त किया है । जिसमें से 33 हाइवा अभी रेत घाट पर खड़ी है, और दो हाइवा को सिटी कोतवाली लाया गया है। 5 हाइवा परिवहन करते समय रास्ते में खड़ी है। राजस्व व पुलिस की टीम ने आगे की कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को मामला सौप दिया है। पुलिस हाइवा चालकों से पूछताछ कर रही है । इस पूरे मामले में खनिज विभाग के अधिकारी का कहना है कि बरबसपुर, बडगांव ,सिरपुर क्षेत्रों में कार्यवाही चल रही है ,जो भी प्रकरण बनेगा उसपर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी । वहीं एस. डी. एम. उमेश कुमार साहू नें कहा कि रेत का अवैध उत्खनन कर भंडारण और रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई की गयी है। और मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि, वर्तमान में 15 जून से रेत का उत्खनन व परिवहन के साथ रेत के भंडारण पर प्रतिबंध है । इसके बावजूद रेत की लगातार चोरी की जा रही है और रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है। जिले में 8 रेत घाट है जिसमें से 6 स्वीकृत है ,जो 15 जून से 18 अक्टूबर तक ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के नियमानुसार रेत घाट बंद रखा जाता है।

IMG 20240705 WA0024

Related Articles

Back to top button