अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग संभाग

पोर्न वीडियो देख 10 साल की मासूम के साथ हैवानियत की हद पार, पहले किया दुष्कर्म फिर वारदात छुपाने लटका दिया फांसी पर, ऐसे हुआ खुलासा…

बेमेतरा में पोर्न वीडियो देखकर 10 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म कर फांसी से लटकाने की दर्दनाक वारदात, अपचारी बालक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोमल राजपूत(बेमेतरा) : दुर्ग संभाग के बेमेतरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में 26 नवंबर को 10 वर्षीय बच्ची की लाश उसी घर में फंदे पर लटकती मिली थी। इस मामले में पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने एक अपचारी बालक को पकड़ा है। जिन्होंने पोर्न वीडियो देखकर 10 साल के मासूम के साथ दरिंदगी की और फिर उसे मार डाला। आज रात को बेमेतरा पुलिस अपचारी बालक को लेकर उसी घर में लेकर पहुंची, जहां से वारदात हुई थी। वारदात वाले जगह पर क्राइम सीन रिक्रिएट कर पुलिस पूरे घटना को बारीकी से समझकर पीड़ित परिजन से भी बातचीत की है। थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज ने बताया कि मामले मे क्राइम सीन रीक्रिएट से मामले का खुलासा हुआ। मामले की जांच अभी जारी है। पुलिस के मुताबिक घटना 26 नवंबर की दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की है। 10 वर्ष की मासूम बच्ची अपने मामा की 1 वर्ष नवजात के साथ घर में अकेली थी। परिवार के सभी सदस्य अपने अपने काम से बाहर गए हुए थे। घर का दरवाजा अंदर से बंद था करके गांव का एक अपचारी बालक छत के भीतर कूदकर घर में घुसा और मासूम बच्ची के साथ अनाचार किया। शोर मचाने पर मुंह बंद कर दिया जिससे वह बदहवास हो गई। होस आने पर बच्ची किसी को बता ना दे इसलिए उसने दुपट्टे पर फंदा बना अपचारी बालक ने बरामदे में लटक रहे बांस के झूलना पर उसे फांसी पर लटका दिया। और शव के पास प्लास्टिक की कुर्सी रख दी, ताकि सब को लगे कि बच्ची ने अपने आप को फंदे पर लटका कर खुदकुशी कर ली हो। क्राइम सीन को देखकर ही पुलिस को हत्या का संदेह हुआ था।

बच्ची की ऊंचाई करीब 4 फ़ीट जबकि बरामदे में जिस बांस से झूलना पर लाश लटक रही थी उसकी ऊंचाई लगभग 6 फीट थी। फंदे पर लटकी बच्चे की दोनों हथेलियां खुली थी, जबकि आमतौर पर जब देखा जाता है कि खुद फांसी लगाने पर मुट्ठी बंद और उंगलियां मुड़ी रहती है। इसी आधार पर पुलिस ने मर्डर के एंगल से अपनी जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि वारदात के समय मृतक के मामा की 1 साल की बेटी घर में ही थी। अपचारी बालक उस बच्ची को घर के अंदर दरवाजे के अंदर पास लेटा दिया और पीछे के रास्ते से जहां से आए वही से फरार हो गया। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस लोग इकट्ठा हुए। घर में पहुंचे लोगों ने बच्ची की लाश को फंदे पर झूलता देखा तो दंग रह गए। घटना के दिन मृतका की नानी और मामी खेत में काम करने गई थी। नाना मामा भी अपने-अपने काम में बाहर गए थे। उस वक्त घर में केवल मृतिका और उनके मामा की 1 साल की बेटी थी। अकेले होने के कारण बच्ची ने दरवाजे पर लटकनी अंदर से लगा दी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए मरचूरी भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और लोगों से पूछताछ किया, तो इस दौरान उस नाबालिग के बारे में पता चला जिसके शोर मचाने से लोग इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पहले वह गोलमोल बातें कर पुलिस को गुमराह कर रहा था। लेकिन बाद में अपने ही बातों में फंसकर उन्होंने जुर्म करना कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने अपचारी बालक को हिरासत में ले लिया है। और जांच जारी है।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button