महासमुंद के 5 रेत खदानों का लॉटरी सिस्टम से किया गया आबंटन, बंद लिफाफे से खुली किस्मत, पढ़े पूरी खबर…
महासमुंद जिले के 5 रेत खदान बरबसपुर, मुड़ियाडीह, लाफिनखुर्द, मुरकी और लामीसरार का आबंटन लॉटरी सिस्टम के जरिए किया गया। महासमुंद जिला पंचायत में रेत खदान के आवंटन की प्रक्रिया पूरी कराए गई। सुबह 11:30 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक रेत खदान का आवंटन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से लॉटरी सिस्टम से संपन्न हुआ। जिले के प्रभारी खनिज अधिकारी उमेश भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि, महासमुंद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के निर्देश पर में अपर कलेक्टर दुर्गेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में, जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के 5 खदानों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी कराई गई है। लॉटरी सिस्टम के जरिए आवंटन की प्रक्रिया पूरी कराई गई है। इसमें रेत खदान बरबसपुर के लिए 592 फार्म भरे गए थे, जसकी स्कूटनी के बाद लॉटरी के जरिये अर्चना शर्मा नाम सामने आया है, जिसे जिला स्तर पर नॉमिनित किया गया है। इसी प्रकार मुड़ियाडीह में 378 फार्म में सौरभ चंद्रकार, लामीसरार में 17 फर्म में अरविंद कुमार सिंह, मुरकी में 26 फार्म में जगजीत कौर, लॉफिनखुर्द में 82 फार्म में शालिनी सिंह का नाम लॉटरी के माध्यम से सामने आया है। जिन्हें प्रदेश स्तर पर इंक्वायरी के बाद रेत खदान आबंटन की जाएगी। रेत खदान आबंटन की प्रक्रिया को पूरी कराने के लिए जिले के अधिकारियों की कुल 10 टीम बनाई गई थी, इसके साथ साथ ही रायपुर और गरियाबंद से खनिज विभाग की टीम भी मौजूद रही। प्रक्रिया के दौरान महासमुंद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर और अपर कलेक्टर दुर्गेश कुमार वर्मा भी मौजूद रहे।