सरायपाली लकड़ी डिपो के पास अनियंत्रित बाइक बिजली के खंबे से टकराई, दर्दनाक हादसे में 02 युवकों की मौत 2 घायल, एक ही गांव के है चारों युवक

महासमुंद। जिले के सरायपाली शहर में आज शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में बिजली के खंभे से बाइक के जबरदस्त टक्कर के बाद एक ही गांव के 04 युवकों में से 02 की मौके पर मौत हो गई है, तो वहीं 02 गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों घायल युवकों को सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। घटना सरायपाली शहर के लकड़ी डिपो के पास की बताई जा रही है। सरायपाली थाना प्रभारी शशांक पौराणिक ने जानकारी देते हुए बताया कि, शहर के लकड़ी डिपो के पास बाइक क्रमांक CG 06 GB 7691 में चार लोग सवार थे। ओवरलोड होने के साथ-साथ बाइक अनियंत्रित स्पीड में थी। बैलेंस बिगड़ने के कारण स्पीड बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की चारों युवकों में से 02 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों का नाम मनीष बाघ पिता प्रहलाद बाघ उम्र 20 वर्ष और किशन भोई पिता राजकुमार भोई उम्र 22 वर्ष है, वहीं 02 युवक गंभीर रूप से घायल थे जिनका नाम मनीष बाघ पिता प्रहलाद बाघ उम्र 19 वर्ष और गोपाल प्रधान पिता नरेंद्र प्रधान उम्र 30 वर्ष है। दोनों घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली भेजा गया, जहां से उपचार के बाद उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया है।