आरंग पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाई ढ़ोलापारा नहर पुलिया में मिले युवक की लाश की गुत्थी, पत्नी के सामने मृतक ने दी थी अश्लील गालियां, बदले की भावना में आरोपी ने रची हत्या की साजिश, 6 आरोपी गिरफ्तार

आरंग। 12 अगस्त को ग्राम राटाकाट रोड़ के पास ढ़ोलापारा नहर पुलिया आरंग में मिट्टी के टिला के झुरमुट में मिले युवक की लाश की गुत्थी आरंग पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में हत्या का खुलासा किया गया है। हत्या के आरोप में 12 घंटे के भीतर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात पुरूष उम्र लगभग 30 वर्ष का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है, सूचना पर मौके पर पहुंचकर देखा गया एक अज्ञात पुरूष का शव चित अवस्था में मृत पड़ा हुआ था। शव को देखने पर उसके शरीर पर विभिन्न स्थानो पर चोंट के अलावा गला दबाकर हत्या किये जाने प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत होने की बात सामने आई। जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने जांच के आदेश दिए। जांच में रायपुर एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड, और सायबर सेल को बुलाया गया और घटना स्थल की बारीकी से जांच की गई। घटना स्थल से लगभग 50 मीटर कि दूरी पर एक मोटर सायकल लावारिश हालत में मिला। मोटर सायकल के नंबर के आधार पर मृतक की पहचान ग्राम भोथली के गिरजाशंकर धीवर पिता चन्द्रिका धीवर उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई। जांच पर पता चला कि मृतक राजमिस्त्री का काम करता था। 11 अगस्त को सुबह घर से आरंग में प्रहलाद लोधी ठेकेदार के पास काम करने गया था, जो दोपहर करीब 01 बजे आधा काम छोड़कर थोड़ी देर में आता हूं कहकर निकला था और वापस नही पहुंचा। इस संबंध में गांव में जानकारी एकत्र की गई तो पता चला कि, गांव के ही मधुसूदन लोधी जो मृतक गिरिजाशंकर के साथ ही राजमिस्त्री का काम करता है, दोनो साथ में काम करते थे, के बीच आपसी मनमुटाव और लड़ाई झगड़ा हुआ है। रक्षाबंधन त्यौहार के एक दिन पूर्व दोनो के बीच में झगड़ा हुआ। तब संदेही मधुसूदन लोधी के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र कर उस दिशा में जांच की गई। जांच के दौरान पता चला कि, मधुसूदन लोधी और कुछ अन्य संदिग्ध लड़को के साथ मृतक गिरिजाशंकर को आरंग शराब दुकान के आगे राटाकाट रोड पर देखा गया है। इसके आधार पर मधुसूदन लोधी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ की गई। उन्होंने बताया कि, मृतक गिरिजाशंकर धीवर के साथ छटेरा में राजमिस्त्री का काम किया था। जिसके पेंमेंट के लेन देन को लेकर गिरिजाशंकर उसे गाली गलौज करता था। दो दिन पहले आरोपी मधुसूदन की पत्नि के सामने मृतक ने अश्लील गालिया दिया था। जिससे बदला लेने के लिये मधुसूदन ने योजनाबद्ध तरीके से छटेरा के काम का हिसाब करना बोलकर बुलाया। अपने अन्य साथियो डिगेश्वर लोधी, अजय निषाद, नीलकंठ लोधी उर्फ बिल्ला, जयप्रकाश लोधी और कमल उर्फ भकलू लोधी को पैसे का लालच देकर अपने योजना में शामिल किया। फिर सबने शराब पिलाकर घटना स्थल राटाकाट रोड नहर किनारे मिट्टी के टीला में जहां पर सन्नाटा रहता है, मृतक के साथ झगड़ा कर मारपीट किये। इस दौरान मधुसूदन द्वारा लाये गये गमछा से उसको जमीन में गिराकर उसकी गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिये घटना में प्रयुक्त गमछा को हथमार तालाब के पचरी में ले जाकर जला दिये और मृतक के मोबाईल को झलमला तालाब में फेंक दिये। मधुसूदन लोधी ने घटना के बाद सभी सहयोगी आरोपियों क़ो पार्टी दिया l विवेचना के दौरान घटना में प्रयुक्त दो नग मोटर सायकल, दो नग मोबाईल भी जप्त किया गया है। सभी आरोपी को हिरासत में लेकर और सुक्ष्मता से पुछताछ की जा रही है। मामले में आरंग पुलिस ने सभी आरोपियों पर BNS की धारा 103(1), 238, 3(5) के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
ये 06 आरोपी किये गए गिरफ्तार
1. मधुसूदन लोधी उर्फ मधु पिता स्व0 मुकेश लोधी उम्र 27 साल ग्राम भोथली थाना आरंग l
2. डीगेश्वर लोधी पिता मनोज लोधी उम्र 25 साल ग्राम ठाकुरदियापारा ख़मतराई रोड आरंग l
3. जयप्रकाश लोधी पिता देवराज लोधी उम्र 25 वर्ष सा0 नया बिजली ऑफिस के पास आरंग
4. कमल उर्फ भकलू पिता संतोष लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी अवंती चौक आरंग
5. अजय निषाद पिता रूपेश निषाद उम्र 18 वर्ष निवासी रामनगर चौक आरंग थाना आरंग
6. नीलकंठ लोधी पिता यादराम लोधी उम्र 19 वर्ष निवासी अवंती चौक आरंग थाना आरंग जिला रायपुर