आचार संहिता लगते ही महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय चेक पोस्ट में वाहन चेकिंग के दौरान 63 लाख रूपये के 48किलो 750ग्राम चांदी और 912 ग्राम सोना जब्त
2 अलग-अलग मामले में जेवरात के कागजात नहीं होने पर पुलिस ने धारा 102 के तहत जब्ती कर मामला आयकर विभाग को सौंपा
महासमुंद। आचार संहिता लगते ही महासमुंद पुलिस ने भारी मात्रा में सोने व चांदी के जेवरात बरामद किया है। एनएच-353 में अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर 48किलो 750ग्राम चांदी और 912 ग्राम सोना जब्त किया गया है। जब्त सोने और चांदी की कीमत 63 लाख रुपए है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में कार्रवाई की है। दोनों मामले में कुल 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पहले मामले में कालाहांडी व नुआपड़ा ओडिशा के 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं दूसरे मामले में राजधानी रायपुर के 2 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सोने-चांदी के कागजात नहीं होने पर 102 के तहत जब्ती की कार्रवाई कर मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। कोमाखान थाना क्षेत्र का यह मामला है। महासमुंद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने इसका खुलासा किया है।
विवरण
आपको बता दें की विधानसभा चुनाव के मुद़्देनजर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। जिले के सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में महासमुंद पुलिस के साइबर सेल व कोमाखान पुलिस की टीम ने NH-353 में टेमरी के पास ओडिशा बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट में वाहनों की तलाशी कर रही थी। तभी एक कार RJ 14 GL 4332 को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान 2 संदेहियों से भारी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद किया गया। जब्त 37.600 किलोग्राम चांदी की कीमत 23 लाख रुपए बताया जा रहा है। कार में 02 व्यक्ति बैठे मिले, जिससे पूछताछ करने पर ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मत इस्लाम पिता मोहम्मत रोषन उम्र 34 साल, निवासी संतोषी नगर गौसिया मंदिर के पीछे रायपुर और बगल में बैठे व्यक्ति देवेन्द्र कुमार झारखरिया पिता विजय कुमार झारखरिया उम्र 32 साल, सत्यम विहार कालोनी रायपुरा का रहने वाला बताया। दोनों के जवाब गोलमोल होने व संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर वाहन की तलाशी ली गई। पीछे डिक्की में बैंग रखा हुआ मिला, बैग को चेक करने पर भारी मात्रा में चांदी का आभूषण मिला। उक्त चांदी के आभूषण के संबंध में पूछताछ करने पर वाहन में सवार देवेन्द्र कुमार झारखरिया ने बताया कि, ओडिशा से खरीदी कर रायपुर जाना बताया। संदिग्ध व्यक्तियों का आचरण भी संदिग्ध था। चांदी की आभूषण के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से 37,600 किग्रा चांदी के आभूषण को जब्त कर थाना कोमाखान में धारा 102 के तहत कार्रवाई कर मामला आयकर विभाग को सौंपा है।
वहीं दूसरे मामले में भी पुलिस टेमरी नाका के पास वाहनों की तलाशी कर रही थी तभी एक फॉर्च्यूनर कार क्रमांक OD 0 E 9090 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की तरफ आ रही थी। जिसे रोक कर पूछताछ किया गया। कार में तीन लोग सवार थे जिन्होंने नाम संशु राम पटेल पिता माधवराव पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी केलामुंडा जिला कालाहांडी उड़ीसा तथा दूसरे ने अपना नाम बृजमोहन पिता देवराज मेहर उम्र 48 वर्ष निवासी राजा खरियार उड़ीसा और तीसरे ने अपना नाम मलय कुमार पिता नलिनी रंजन पंडा उम्र 51 वर्ष निवासी चार बहाल जिला कालाहांडी उड़ीसा बताया। पूछताछ करने पर सही तरीके से जवाब नहीं देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर वाहन की तलाशी ली गई। तो पीछे डिक्की में बैग रखा हुआ मिला। जिसमें पुलिस टीम को संदेह हुआ और कार की डिक्की खुलवाकर चेक किया गया, तो कार की डिक्की में सफेद रंग की झोल और सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में सील बंद एवं ताला लगा हुआ मिला। जिसे खोलकर चेक करने पर भारी मात्रा में सोना व चांदी के टूटा-फूटा आभूषण एवं नगदी रकम ₹10000 मिला। संदेहियों से कुल 912 ग्राम सोना और 11.1149 किलोग्राम चांदी जप्त किया गया। जिसकी कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई है। संदेहों के खिलाफ कोमाखान थाने में धारा 102 के तहत कार्रवाई करते हुए मामला पुलिस ने आयकर विभाग को सौंप दिया है।