
महासमुंद / कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा श्री उमेश कुमार साहू एवं तहसीलदार श्री नीतिन ठाकुर द्वारा आज बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम जुनवानी कला प.ह.नं.-23 में डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान गांव के भूस्वामियों में श्री संतराम, कमलाबाई, कर अंगालाला, सत्यभामा एवं नरेन्द्र कुमार एवं अन्य किसान उपस्थित थे। अधिकारियों ने सर्वे की प्रगति का जायजा लिया और किसानों से उनकी समस्याओं तथा फसलों की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अपने अधीनस्थ सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वे कार्य को पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, ताकि किसानों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।