छत्तीसगढ़

बेलसोंडा सरपंच पति का बड़ा आरोप, जीविकोपार्जन हेतु गांव का उपसरपंच पति जितेंद्र चन्द्राकर कर रहा था मुरम की चोरी?, खुद चोरी कर लगाया मुझपर आरोप?

महासमुंद। ग्राम पंचायत बेलसोंडा के जनसेवक और सरपंच पति पोखनलाल चन्द्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गांव के उपसरपंच पति के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने उपसरपंच के पति पर मुरुम चोरी करने का आरोप लगाया है? पोखन लाल चंद्राकार ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि, उनके अनुज छोटू भाई के परमधाम गमन के कारण पूरा परिवार शोकग्रस्त था तथा दशगात्र कार्यक्रम 30/8/2024 के बाद 31/8/2024 को शांतिपाठ कार्यक्रम के चलते रामायण कार्यक्रम मे रात्रि 12 बज गए। व्यस्तता एवं थकावट के कारण जब सभी लोग सो गए तो इसका फायदा उठाते हुए उपसरपंच पति जितेंद्र चन्द्राकर, मुरम के अवैध उत्तखनन मे लग गए। चोरी करते हुए जब स्वागत द्वार क़े पास जब मुरम गिर गया तो, मुझे बदनाम करने के लिए पूरा कारनामा मेरे ऊपर डाल दिया। सरपंचपति पोखन चन्द्राकर ने बताया कि, उक्त फोटो सबसे पहले जितेंद्र चन्द्राकर ने वायरल किया। फोटो से स्पष्ट है कि वह रात्रि के समय ही खिंचा गया है, अब उपसरपंचपति यह स्पष्ट करे कि, रात्रि में वह क्या कर रहा था? यदि मुरम की चोरी सरपंच के इशारे पर हो रहा था, तो उसने स्पॉट मे पकड़ा क्यो नही? इसकी शिकायत थाने मे क्यों नही किया? जब उनकी पत्नी उपसरपंच हुलसी चन्द्राकर बिना छेड़छाड़ किये मुझ पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा सकती है? तो मुरम चोरी की शिकायत क्यो नही किया? सरपंचपति श्री चन्द्राकर ने बताया कि, उपसरपंचपति की माली हालत ठीक नही है तथा जीविकोपार्जन के लिए बीते गर्मी के दिनो में उसने अपने रसनी वाले भैया के जमीन में रातोरात मुरम खनन करवाया था, जो कि जांच मे अभी भी दिख जाएगा। इसलिए उसने मुरम चोरी का अपना अनुभव तथा मेरी व्यस्तता का फायदा उठाते हुए यह कारनामा किया। सरपंचपति श्री चन्द्राकर ने बताया कि, उपसरपंचपति जितेंद्र चन्द्राकर कुछ कामधाम भी नही करता है, तथा उनके नाम पर एक डिसमिल जमीन भी नही है, एक फ्लाईऐश की फैक्ट्री है जो कि लीज पर लिया हुआ है जिसका किराया तथा किश्त की राशि पटाने मे वह सक्षम नही है? अब जितेंद्र चन्द्राकर बताए कि अपना घर वह कैसे चलाता है। पिछले वर्ष 9/9/2023 को उनकी पत्नी ने थप्पड़ कांड को अंजाम दिया था। जिसके एवज मे डेढ़ लाख रुपया मेरे विरोधियों से लिया था। हाई स्कूल मे लगे सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्ड से स्पष्ट है कि दिनांक 9/9/2023 को पति पत्नी की युगल जोड़ी ने मुझे सोची समझी साजिश के तहत थप्पड़ मारे थे। ये पति पत्नी दोनो का पुलिस रिकॉर्ड खंगाला जाए तो तीन चार आरोप तो छेड़खानी के ही मिल जाएंगे तथा बाकी लड़ाई झगड़े के मिलेंगे। इन दोनों पति पत्नी का बस यही काम है तथा यही इनकी जीविकोपार्जन का साधन है।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button