छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग

बसना नगर पंचायत से BJP प्रत्याशी डॉ खुशबू अग्रवाल ने दाखिल किया अपना नामांकन, पार्टी आला कमान का जताया आभार, स्पोर्ट्स के क्षेत्र में बसना को विकसित करने कही बात

महासमुंद। जिले के बसना नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर खुशबू अग्रवाल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। डॉक्टर खुशबू अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ आतिशबाजी करते हुए चुनाव कार्यालय से तहसील कार्यालय तक भव्य रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ महासमुंद लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक बसना डॉक्टर संपत अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए डॉक्टर खुशबू अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, पार्टी ने एक बेटी को प्रत्याशी बनाकर सम्मान दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बसना की हर समस्या का तत्काल निराकरण किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि, बसना में आउटडोर और इनडोर स्टेडियम की सुविधा विकसित की जाएगी, ताकि बच्चे मोबाइल से दूर होकर खेलकूद की ओर अग्रसर हो सकें। इसके अलावा, स्पोर्ट्स टीचर्स की नियुक्ति के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। डॉक्टर खुशबू अग्रवाल के इस नामांकन के साथ ही बसना नगर पंचायत चुनाव में भाजपा ने अपने विजयी अभियान की शुरुआत कर दी है।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button