
महासमुंद- 1728 किलोमीटर का लक्ष्य लेकर दंतेवाड़ा से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा कल 24 सितंबर को महासमुंद जिले में प्रवेश करेगी। जिले के सरायापाली विधानसभा को छोड़ महासमुंद, खल्लारी और बसना विधानसभा क्षेत्र में यह परिवर्तन यात्रा पहुंचेगी। इस यात्रा में भाजपा प्रत्येक विधानसभा में एक आमसभा आयोजित कर छत्तीसगढ़ में परिवर्तन का बिगुल फूंकेंगी। इसे लेकर बीजेपी ने प्रेसवार्ता की। भाजपा नेताओं ने बताया कि, दंतेवाड़ा से शुरू हुई 1728 किलोमीटर की यह यात्रा 24 सितंबर को आरंग विधानसभा होते हुए महानदी पार कर महासमुंद जिले में प्रवेश करेगी। इस दौरान परिवर्तन यात्रा का पार्टी पदाधिकारी घोड़ारी में स्वागत करते हुए 500 कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से यात्रा की अगुवाई में महासमुंद पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सत्ता उखाड़ फेंकने का संकल्प के साथ निकली परिवर्तन यात्रा की पहली आमसभा महासमुंद के हाई स्कूल मैदान में आयोजित होगी। इसके बाद यात्रा खल्लारी विधानसभा के मुख्यालय बागबाहरा में आमसभा में शामिल होंगे। परिवर्तन यात्रा की अंतिम आमसभा एवं रात्रि विश्राम बसना विधानसभा के पिथौरा में आयोजित है। इस परिवर्तन यात्रा के साथ आमसभा को संबोधित करने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राजीव चंद्रशेखर शिरकत करेंगे। कुल 42 जनसभा एवं 35 स्वागत सभा के कार्यक्रम वाले परिवर्तन यात्रा के लिए महासमुंद में 10 हजार लोगों की भीड़ जुटने का दावा भाजपा नेताओं ने किया है।