सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर गरीब परिवार की बढ़ाई की बेटी बनी 10वीं में स्टेट टॉपर, 6वां रैंक हासिल कर बढ़ाया महासमुंद का मान, कहा- प्राइवेट ही नहीं सरकारी स्कूल में भी होती है पढ़ाई

महासमुंद। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए है। इसी कड़ी में महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक की शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पैकिन की छात्रा आरती भोई ने 98.33 प्रतिशत हासिल कर 10वीं में 6वां स्थान हासिल किया है। ग्राम खम्हरपाली निवासी आरती भोई ने पैकिन के सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रही है। उन्होंने 6वां रैंक हासिल कर सरायपाली के साथ साथ जिले का मान बढ़ाया है। मीडिया से चर्चा करते हुए आरती भोई ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और अपने स्कूल के शिक्षकों को दिया है। वो आगे साइंस में पढ़ाई कर भविष्य में डॉ. बनना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि, सिर्फ प्राइवेट ही नहीं बल्कि सरकारी स्कूल में भी पढ़ाई होती है, बस अपने लगन और इच्छाशक्ति पर भरोसा होना चाहिए। साथ ही आरती के शिक्षकों ने 1 साल पहले ही भविष्यवाणी कर दिया था कि, 10वीं में टॉप-10 में आरती अपना स्थान बनाएंगी। आरती के पिता गांव में बढ़ाई का काम करते है और उनकी माता गृहणी है। बेटी के टॉप टेन में आने से उनके परिजनों का भी खुशी का ठिकाना नहीं।