
बसना । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर बसना विधायक कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी आयोजन की रूपरेखा तय की गई। बैठक भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, बसना विधानसभा संयोजक डॉ. एन.के. अग्रवाल एवं बसना नगर पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। इसमें फुलझर राज झेरिया यादव समाज द्वारा 25 अगस्त को आयोजित होने वाले महोत्सव की तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में झेरिया यादव समाज द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को इस वर्ष विशेष भव्यता के साथ मनाया जाएगा इस विषय पर चर्चा हुई। आयोजन की शुरुआत बसना विधायक कार्यालय में नव नियुक्त कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव के स्वागत समारोह से होगी, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता उनका अभिनंदन करेंगे। इसके पश्चात श्री राम जानकी मंदिर परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इस सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन में कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव, महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी एवं बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय समाज के प्रतिनिधियों, श्रद्धालुओं एवं भाजपा के कार्यकता भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे।