IPS संतोष सिंह का “निजात” अभियान ला रहा रंग, रायपुर जिले में IPC के अपराधों में आई कमी, 35 प्रतिशत कम हुआ चाकूबाजी, NDPS एक्ट में भी ताबड़तोड़ कार्रवाई
मनोहर सिंह राजपूत(एडिटर इन चीफ)
रायपुर : रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा जिले में निजात अभियान लगातार चलाया जा रहा है। नशे को ना और जिंदगी को हां के थीम पर रायपुर पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत नशे के विरुद्ध कार्रवाई और जागरूकता अभियान लगातार चला रही है। रायपुर पुलिस के इस निजात अभियान के तहत जिले में नशे के विरुद्ध लगातार प्रहार का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। इस अभियान में जनवरी माह से अब तक पिछले 2 सालों की इसी अवधि की तुलना में, जिले में आईपीसी के अपराधों में कमी आई है। विशेषकर चाकूबाजी की घटना में लगभग 35 फीसदी की कमी देखने को मिल रहा है। यही नहीं, विजिबल पुलिसिंग, अड्डेबाजी पर कार्यवाही और आबकारी एक्ट व ड्रग-विरोधी एनडीपीएस एक्ट के तहत 85% अधिक कार्यवाहियों का असर जिले में देखने को मिला है। बता दें कि, रायपुर पुलिस द्वारा अवैध नशा के विरुद्ध अभियान निजात चलाया जा रहा है। जिसमें अवैध नशा और अन्य अवैधानिक कार्य में संलिप्त लोगों के विरुद्ध ताबड़तोड़ तरीके से कार्यवाही की जा रही है। वर्ष 2022 में जनवरी से 15 जुलाई के बीच 131 चाकूबाजी की घटनाएं और 2023 में इसी अवधि में 128 बार चाकूबाजी हुई थी। जबकि इस वर्ष जनवरी 2024 से अब तक यह घटकर 84 चाकूबाजी की घटना हो गई है। यह कमी विजिबल पुलिसिंग, अड्डेबाजी व अपराधियों पर सख्ती के साथ निजात अभियान की कार्यवाहियों की वजह से है। निजात अभियान के तहत तुलनात्मक अवधि में पिछले वर्षों से आबकारी एक्ट और ड्रग-विरोधी एनडीपीएस एक्ट के तहत 85% अधिक कार्यवाहियां की गई है। कार्यवाही के अलावा नशे के विरुद्ध जनजागरुकता और नशे के आदी सैकड़ों लोगो की विभिन्न संस्थाओं की मदद थानों में काउंसलिंग की जा रही है। इसके साथ ही रायपुर पुलिस की टीम अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगातार जन जागरूकता अभियान चलाकर नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है। पुलिस की टीम लगातार स्कूलों, कॉलेजों और अन्य भीड़भाड़ वाली जगह में जाकर छात्र-छात्राओं युवाओं और लोगों को इस अभियान से जोड़ने के साथ-साथ नशे के खिलाफ जागरूक कर रही है।