खेलछत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

लोक पर्व हरेली के अवसर पर महासमुंद में हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज, कृषि यंत्रों एवं गेड़ी की पूजा अर्जना कर की गई कार्यक्रम की शुरुआत

महासमुंद जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आगाज आज हरेली त्यौहार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक विनोद चंद्राकर ने कृषि यंत्रों एवं गेड़ी का पूजा अर्चना कर किया।जिला स्तरीय कार्यक्रम महासमुन्द के टाउन हॉल में हुआ। शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने भौरा, कंचा, गेड़ी और फुगड़ी खेलकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज़ किया गया।

विदित है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेल भावना का विकास करने हेतु यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, सदय जागेश्वर चंद्राकर, डॉ श्रीमती रश्मि चंद्राकर, संजय शर्मा, कलेक्टर प्रभात मलिक, जिला पंचायत सीईओ एस.आलोक, वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत, एसडीएम उमेश साहू एवं सम्बंधित अधिकारियों व खेल प्रेमी जनता की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Related Articles

शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि, आज हम सबको एक साथ हरेली मनाने का अवसर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दिया है। उनकी सोच के कारण छतीसगढ़ की परम्परागत खेल, प्राचीन संस्कृति और लोक पर्व जीवित हो उठा है। खेलो का अपना महत्व है। हमे खेल से स्वस्थ जीवन मिलता है। शरीर स्वस्थ रहता है। मुख्यमंत्री ने किसानों का कर्ज महज 2 घण्टे के भीतर किया। सवेंदनशील मुखिया के कारण राज्य विकास की गति में तेजी से आगे हो रहा है। उन्होंने कहा कि समय का सदुपयोग करना है इसलिए ऐसे खेल खेलते रहने चाहिए।आज मुख्यमंत्री ने हमे छतीसगढिया ओलंपिक के माध्यम से ये अवसर दिया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने कहा कि, आज छतीसगढ़ में छतीसगढिया स्वाभिमान वापस लौट रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छतीसगढिया तीज त्योहार, संस्कृति को पुनर्जीवित करते हुए हम सबके मन मे गर्व का भाव जगा दिया है। मुख्यमंत्री ने किसानों का 20 क्विंटल धान खरीदी करने का ऐलान किया है। कोरोनकाल में देश मे मंदी का दौर जरूर चल रहा था लेकिन छतीसगढ में मंदी नही आर्थिक समृद्धि का दौर चल रहा था। उन्होंने सबको हरेली तिहार की सबको बधाई दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल ने कहा कि आज हम सबको फिर से पुराने दिन याद आ गए। हमने जो बचपन मे खेल खेला था वो आज फिर से तरोताजा हो गया एवं डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि जिस खेल को हम नाना नानी के घर खेलते थे उसे आज हमे फिर से खेलने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने इस सोच के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 में 16 खेल प्रतियोगिताएं

महासमुंद कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित होगी। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।

राजीव युवा मितान क्लब से शुरू होगी प्रतियोगिता

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर प्रतियोगिता 17 जुलाई से 22 जुलाई तक नॉकआउट पद्धति से होगा। वहीं दूसरा स्तर जोन है, जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा। इसका आयोजन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा। विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन 7 अगस्त से 21 अगस्त तक होगा। जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर तक होगा। संभाग स्तर पर आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक होगा और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसका की आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा।

प्रत्येक आयु वर्ग के प्रतिभागी ले सकेंगे हिस्सा

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।

विजेता प्रतिभागियों को दिया जाएगा पुरस्कार

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर विजेता प्रतिभागियों से लेकर राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागियों को प्रभाणपत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर प्रथम आने वाल विजेता खिलाड़ियों को 1000 रूपए, द्वितीय स्थान आने पर 750 रूपए एवं तीसरा स्थान आने पर 500 रूपए की पुरस्कार राशि एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह जिला स्तर पर प्रथम आने वाल विजेता प्रतिभागियों को 2000 रूपए की राशि, द्वितीय आने पर 1500 रूपए और तीसरे स्थान आने पर 1000 रूपए की राशि सहित प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। संभाग स्तर पर विजेता प्रतियोगियों को प्रथम आने पर 3000 रूपए, द्वितीय आने पर 2500 रूपए एवं तीसरे स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 2000 रूपए एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। राज्य स्तर पर ओलंपिक के अंतिम आयोजन में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को 5000 रूपए, द्वितीय आने पर 4500 रूपए एवं तीसरे स्थान आने वाले खिलाड़ियों को 4000 रूपए की राशि और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button