
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा “संगठन सृजन कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पार्टी संगठन को मज़बूत करना, कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना तथा कांग्रेस की नीतियों एवं विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना है। प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय दीपक बैज के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले के प्रत्येक विधानसभा में ब्लॉक स्तर पर संगठन सृजन का बैठक आहूत करना है तारतम्य में महासमुंद ग्रामीण के प्रभारी श्री पंकज शर्मा जी एवं महासमुंद शहर के प्रभारी श्री सुबोध हरितवाल जी, जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर श्री विनोद चंद्राकर पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव एवं अमरजीत चावला जी का आगमन महासमुंद के ऐतिहासिक कांग्रेस भवन में हुआ जिसमें प्रभारी गणों ने अपने विचार व्यक्त किया जिसमें सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष डॉक्टर रश्मि चंद्राकर ने महासमुंद विधानसभा में आगामी चुनाव की तैयारी का विस्तृत ब्यौरा दिया तत्पश्चात पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्ता प्राप्ति के लिए संगठन को जमीन स्तर पर उतरकर कार्य करने की आवश्यकता है अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है
पूर्व प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने कार्यकर्ताओं नेताओं में जोश भरते हुए सभी कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर की उपाधि देते हुए यह बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता कभी कमजोर नहीं होते बस उनका जज्बा उनका जोश को उपयोग कैसे किया जाए यह जानने की आवश्यकता है।
प्रभारी श्री पंकज शर्मा जी संगठन सृजन बूथ,सेक्टर,मंडल की तैयारी के बारे में बात की शहर प्रभारी सुबोध हरितवाल ने संगठन को मजबूत कैसे किया जाए इस बात पर जोर दिया ओर बताया कि
संगठनात्मक ढाँचे का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण
युवा, महिला एवं सामाजिक वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करना
कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन
आगामी जनसंपर्क एवं जनआंदोलन की रूपरेखा तैयार करना है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी का यह मानना है कि संगठन सृजन के माध्यम से पार्टी की जड़ों को और मज़बूत कर प्रदेश की जनता के बीच कांग्रेस की नीतियों एवं संकल्पों को पहुँचाया जा सकेगा।
पहली बात संगठनात्मक संरचना का विस्तार – संगठन के विभिन्न स्तरों पर नई जिम्मेदारियों का निर्धारण किया जाएगा ताकि पार्टी का आधार और मजबूत हो सके।
दूसरी बात युवा एवं महिला भागीदारी – युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उन्हें संगठन में नेतृत्व की भूमिकाएँ प्रदान की जाएंगी।
तीसरा उद्देश्य प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन – कार्यकर्ताओं के लिए विशेष सत्र रखे जाएंगे, जिनमें कांग्रेस की विचारधारा, संविधान, संगठनात्मक रणनीतियाँ और जनसंपर्क के नए माध्यमों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
चौथी सीख जनसंपर्क एवं आंदोलन की रणनीति – जनता की समस्याओं को लेकर व्यापक स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी, ताकि कांग्रेस प्रदेश की जनता की आवाज़ को मज़बूती से उठा सके।
पांचवीं बात सामाजिक सरोकारों पर फोकस – शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोज़गार और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा होगी और इन विषयों को लेकर जनहितकारी योजनाएँ प्रस्तुत की जाएगी।
कांग्रेस पार्टी का यह दृढ़ विश्वास है कि संगठन की जड़ें मज़बूत करने से ही जनता तक पार्टी की नीतियाँ और दृष्टिकोण प्रभावी ढंग से पहुँच पाएँगे। “संगठन सृजन कार्यक्रम” के माध्यम से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और कांग्रेस की एकता, प्रतिबद्धता तथा जनसेवा की भावना और प्रबल होगी। उक्त कार्यक्रम में महासमुंद विधानसभा प्रभारी पंकज शर्मा,सुबोध हरितवाल,डॉ रश्मि चंद्राकर जिलाध्यक्ष,पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर,पूर्व प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,ग्रामीण अध्यक्ष ढेलू निषाद,खिलावन साहू नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू,प्रमोद चंद्राकर जिलाध्यक्ष वनोपज,दाऊलाल चंद्राकर,संजय शर्मा,प्रवीण चंद्राकर, सेवनलाल चंद्राकर,सोमेश दवे,अरुण लाल चंद्राकार,गुरमीत चावला,गौरव चंद्राकर,पार्षद विजय साव,लक्ष्मी देवांगन,शाहबाज रजवानी,जसबीर ढिल्लों,हरदेव ढिल्लों,मिंदर चावला,वीरेंद्र चंद्राकर,नितेंद्र बैनर्जी, निर्मल जैन,मेहुल सूचक,छन्नू साहू,अजय थवाईत, डॉ तरुण साहू,देवेश शर्मा,भारत ठाकुर,शकील खान,सचिन गायकवाड,प्रकाश अजमानी,राजेश नेताम, राजू साहू ,हुलास गिरी गोस्वामी,सुनील चंद्राकर,इमरान कुरेशी, दशोदा ध्रुव, अन्नू चंद्राकर,ममता चंद्राकर,जय श्रीदास सोनकर,जावेद चौहान,गोपी पाटकर,रत्नेश साहू,मनोहर ठाकुर,सुरेंद्र ठाकुर,राजा सोनी,रवि ध्रुव,मोती साहू,किशन देवांगन,लीलू साहू,डॉ. बलवंत साहू,हार्दिक सोना,मानिक साहू,संतोष धीवर, गोपीचंद तारक, नुकेश महंत,शुभम चंद्राकर,लोकेश चंदन साहू,तुलसी देवदास भानु सोनी इत्यादि कांग्रेसजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल एवं आभार ग्रामीण अध्यक्ष ढेलू निषाद ने किया।