अन्य खबरछत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्यों के लिए छतीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरूण साव ने किया समाज सेवी संस्था दुर्गा प्रसाद प्रेमा मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान को सम्मानित, संस्था के कार्यों का उप मुख्यमंत्री ने की सराहना

रायपुर । राजधानी के एक निजी रीजनल न्यूज़ चैनल के द्वारा आज समर्पण अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरूण साव शामिल हुए। इसके साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ी लोककलाकार दिलीप सड़गी, सुबोध सिंघानिया और अभनपुर के विधायक इंद्र कुमार साहू मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान राजधानी के दुर्गा प्रसाद प्रेमा मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान को समाजसेवा और लोगो के प्रति जनजागरूकता लाने, भूखों को भोजन करवाने, गरीबों को शिक्षा दिलाने व अनपढ़ों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने जैसे उत्कृष्ट कार्यों के लिए आज समर्पण अवार्ड के माध्यम से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सृजन मिश्रा, गौरव मिश्रा, अंकिता मिश्रा, विभा मिश्रा ने उप मुख्यमंत्री के हाथों प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों ग्रहण किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने संस्था के संस्थापक सृजन मिश्रा की पीठ थपथपाई और संस्था के माध्यम से किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो की सराहना भी की। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने संस्था के माध्यम से समाज के प्रति ऐसे ही समाज सेवी कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर संस्था के आकाश गुप्ता, नीतेश बरबूदे, उन्नति मिश्रा, प्रतीक तिवारी, अभय ठाकुर, ख़ुर्शीद आलम, आदर्श तिवारी भी मौजूद रहे। साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्था को सम्मानित करने पर संस्था के संस्थापक सृजन मिश्रा और संस्था के सभी लोगो ने उप मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button