छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

भेंट मुलाकात : कबीरधाम जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा

कवर्धा के सहसपुर लोहारा में मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर गदगद हुई जनता, सीएम ने लगाया चौपाल, की कई बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कवर्धा विधानसभा के सहसपुर लोहारा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे। छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री बघेल ने की भेंट-मुलाकात की शुरुआत की। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और वनमंत्री मोहम्मद अकबर भी इस दौरान मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाथ हिलाकर आम जनता का अभिनंदन किया। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के राज्य गीत के साथ भेंट-मुलाकात की शुरुआत हुई। यहां ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पारंपरिक खुमरी पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर भी मौजूद रही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपस्थित जनता को अपने अंदाज में कहा कि, सब्बो झन ला जय जोहार, राम राम, जय सतनाम, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से योजना का क्रियान्वयन जानने आपके बीच आया हूँ, ताकि जान सकूँ कि योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि, दीवाली से पहले आगामी 17 तारीख को योजना की अगली किश्त खातों में आ जायेगी।

Related Articles

कवर्धा जिला में बिजली बिल माफ नही होने की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, जिला अधिकारी से बात करूँगा। किसान हेमन्त ने कहा की, एक लाख 72 हजार रुपये का ऋण माफ हुआ है। किसान विजय ने बताया कि ढाई लाख का धान बेचा है, लाभ के पैसों से खेत में 3 एचपी का ट्यूबवेल पम्प लगाया है। अभी गन्ना की फसल ली है। किसान विजय ने ग्राम चारभांठा में पुलिया  की समस्या बताई। नांदबाई, बिरनपुर ने बताया कि मेरा राशनकार्ड बन गया है लेकिन बेटे का नहीं बन पाया है, वह कमाने खाने बाहर गए हैं, इस पर मुख्यमंत्री ने राशनकार्ड बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा मृणाल पांडेय ने अंग्रेजी में अपना परिचय दिया और स्वामी आत्मानंद स्कूल के बारे में जानकारी दी।


डॉली अरोरा ने भी अंग्रेजी में बात करते हुए स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में मुख्यमंत्री को बताया। ग्राम रेंगाटोला के मुकेश्वर शर्मा ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री हाट बाज़ार योजना से लाभ मिला है, उन्होंने बाज़ार में इलाज भी करवाया है। उन्होंने कहा कि फ्री में इलाज हो रहा है। हर सप्ताह बीपी, शुगर की जांच भी हो रही है। आपकी सरकार में सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आपकी सरकार आने के बाद 2 लाख रुपए का कृषि ऋण माफ हुआ है, आपको धन्यवाद। वहीं मुकेश्वर शर्मा ने बताया कि रविवार के हाट बाजार लगता है, सबको लाभ मिलता है, हर सप्ताह इलाज कराने जाता हूं, फ्री में दवाईयां भी मिलती हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, किसी को पैसा देना न पड़े इसलिए इस तरह की योजनाएं बनाईं हैं। 

मुख्यमंत्री से बात करते हुए अजय कौशिक, मुंगेलीडीह ने कहा- जय जोहार कका, हाट बाजार क्लिनिक में फ्री में इलाज और दवाई की सुविधा है। उसने बताया कि 2-3 बार गया हूं और निःशुल्क इलाज कराया। मुख्यमंत्री से सुपोषण योजना के बारे में जानकारी लेते हुए तारामती पटेल ने बताया कि, उनके बच्चे का आंगनबाड़ी में वजन के दौरान पता चला कि वजन कम हो गया है, तभी इस योजना के बारे में पता चला और लाभ लेना शुरू किया, पहले 6 किलो वजन था अब 12 किलो हो गया। हार्ट का भी प्राब्लम था उसका भी इलाज फ्री में हुआ है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता को कहा कि, गन्ना की खेती भी करें, गन्ना उत्पादन की चिंता दूर कर रहे हैं। जनवरी तक एथेनाल प्लांट लग जायेगा। लोगों को रोजगार के देने के उद्देश्य से हमने कोदो, कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित किया, उत्पादन का वैल्यू एडिशन कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि, गाँव के बच्चों को अंग्रेजी में पढ़ने का अवसर मिले। लोगों की आय में वृद्धि हो, देश में हम गोबर बेच कर आय में वृद्धि कर रहे हैं। गोबर से अब पेंट भी बन रहे हैं। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के तहत रोजगार दे रहे हैं। सी-मार्ट बनाया गया है, 28 जिला में बन गया है। बाकी जिलों में भी जल्द बनाएंगे। स्व-रोजगार की दिशा में हम लगातार बढ़ रहे हैं। स्वावलंबन की ओर बढ़ रहे हैं। ये सरकार की योजना नहीं, आम जनता की योजना है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान किसानों को पैरा दान की अपील की और कहा कि पैरा जलाए नहीं, इसे जलाना नहीं है। गोठान में पैरा दान करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन में सबका योगदान हो, मौसम में परिवर्तन हो रहा है। कार्बन उत्सर्जन को रोकना है। जिस तरह रामसेतु के निर्माण में गिलहरी का योगदान था। उसी तरह हमारा भी योगदान हो। जैविक खेती अपनाकर खुद को स्वस्थ रखें। इसे अपनाए। गेहूं बोएं और लाभ कमाए। यूरोप और यूक्रेन में गेंहू का संकट है। इसे ध्यान में रखते हुए इसकी खेती करें।

सहसपुर लोहारा में मुख्यमंत्री ने की कई बड़ी घोषणा

आम जनता की मांग और उनकी जरूरतों के आधार पर मुख्यमंत्री ने कवर्धा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने, सहसपुर लोहारा के वार्ड नंबर 09 में नया तालाब का सौंदर्यीकरण करने, वार्ड 2-3 में मुक्तिधाम से बासीनझोरी सड़क एवं पुलिया का निर्माण करने, वार्ड 11 में मुक्तिधाम का उन्नयन कार्य करने, उड़ियाखुर्द से कौहारी मार्ग पुल पुलिया सहित निर्माण करने, ग्राम खोलवा से ग्राम कुम्हारी सिंघनपुरी तक सड़क निर्माण करने, ग्राम घुघरी से ग्राम मरपा तक सड़क का निर्माण करने, 240 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा हेतु घटोला जलाशय का निर्माण करने, पिपरिया में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा सीएम ने की है।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button