छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग

3 जिलों का संयुक्त समीक्षा बैठक लेने महासमुंद पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साए ने पाकिस्तान की कायराना करतूत पर किया कटाक्ष, कहा- बुरी नजर से देखने का किया दुसाहस, देश दे रहा जवाब

महासमुंद में सीएम ने मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, जिला पंचायत में अधिकारियों की ली संयुक्त समीक्षा बैठक, क्षेत्र का अधिक से अधिक दौरा कर आमजनों की समस्याओं को दूर करने मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

मनोहर सिंह राजपूत(एडिटर इन चीफ)
महासमुंद।सुशासन तिहार के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश के जिलों के गांवों का आकस्मिक दौरा कर चौपाल लगाकर समस्याओं का समाधान करते नजर आ रहे है। आवेदनों के निराकरण की स्थिति से अवगत होकर सीएम समीक्षा बैठक भी ले रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री महासमुंद पहुंचे। उन्होंने यहां सबसे पहले मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। जहां उन्होंने किडनी पीड़ित मरीजों से मुलाकात की और अस्पताल प्रबंधन से चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जाना। जिला अस्पताल सह मेडिकल कालेज के निरीक्षण के बाद सीएम जिला पंचायत पहुंचे जहां सभाकक्ष में उन्होंने महासमुंद, गरियाबंद और बलौदाबाज़ार के अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों और उन के निराकरण की स्थिति की जानकारी लेने के साथ ही शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की इन जिलों में क्रियान्वयन की समीक्षा की। आमजनों को मिलने वाली बुनियादी सुविधायें जैसे सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था और स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ज़ोर दिया कि, ज़िलों में आमजनों के हित को सर्वोपरि रख कलेक्टर-एसपी नियमित भ्रमण कर उनकी समस्याओं, माँग व शिकायतों को दूर करें। उन्होंने कहा कि, सुशासन तिहार का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान के साथ जन संवाद को मजबूत करना है। समीक्षा बैठक के बाद सीएम ने न्यू सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने मीडिया से सुशासन तिहार को लेकर चर्चा की और इससे हो रहे जनता को फायदे की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि, सुशाशन तिहार में कितने आवेदन आये कितने का निराकरण हुआ इसकी जानकारी समाधान शिविर में जिले के कलेक्टर देते है। मेरे पांच दिन के दौरे से मैं संतुष्ट हूं। अधिकारी जिला स्तर के जो भी समस्या है उसे निपटा रहे है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बॉर्डर पर चल रहे तनाव और पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि, जब जब पाकिस्तान ने कायराना हरकत की केंद्र सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक से उन्हें जवाब दिया, जवाबी कार्रवाई के बाद लगा था कि अब पाकिस्तान भारत की ओर बुरी नजर से नहीं देखेगा, लेकिन फिर भी दुसाहस किया। पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने निर्दोष 26 लोगों की गोली चलाकर निर्मम हत्या की। घटना की सीएम ने निंदा करते हुए कहा कि, घटना के बाद सरकार ने पाकिस्तान के आतंकवादियों के सेंटरों को चिन्हित कर स्ट्राइक करके हमारे सैनिकों ने जवाब दिया है। उसके बाद अब पाकिस्तान रिहायसी इलाके में फायरिंग और बमबारी कर रहा है। उसका भी मुहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button