छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

बागबाहरा अनुविभाग व कोमाखान तहसील का सीएम भूपेश बघेल ने किया वर्चुअल शुभारंभ, कोमखान में 3 राजस्व निरीक्षक मण्डल और 119 गांव शामिल

तहसील बनने पर कोमाखान के लोगों में भारी उत्साह, संसदीय सचिव ने जताया आभार

महासमुंद – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में नवगठित 10 राजस्व अनुविभागों एवं 25 नवीन तहसीलों का उद्घाटन किया है। इसमें महासमुंद ज़िले का नवगठित बागबाहरा अनुविभाग व नवगठित कोमाखान तहसील शामिल हैं। इस तहसील में 03 राजस्व निरीक्षक मण्डल मुन्गासेर, कोमाखान और नर्रा के 27 पटवारी हल्कों में 119 ग्राम कोमाखान तहसील में शामिल हैं। इनमें मुन्गासेर में 9 पटवारी हल्कों में 32 ग्राम, कोमाखान मण्डल में 10 पटवारी हल्कों में 55 ग्राम और राजस्व निरीक्षक नर्रा में 8 पटवारी हल्कों में 32 ग्राम हैं। इसके उत्तर में तहसील पिथौरा सीमा, दक्षिण और पूर्व में उड़ीसा राज्य की नुआपाड़ा तहसील और पश्चिम में तहसील बागबाहरा जिला महासमुंद की सीमाएं हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री के हाथों कोमाखान तहसील उद्घाटन होने पर कोमाखान के लोगों में भारी उत्साह देखा गया। ग्राम पंचायत कार्यालय को अस्थायी रूप से तहसील कार्यालय बनाया गया है।

IMG 20221018 WA0003

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से इस का शुभारंभ किया। जबकि स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने इसकी औपचारिकता निभाई। इस दौरान संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने बागबाहरा अनुविभाग व कोमाखान को तहसील बनाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पूरे क्षेत्रवासियों की ओर से आभार जताया और कहा कि, महासमुंद ज़िले के बागबाहरा अनुविभाग व कोमाखान तहसील में कामकाज शुरू हो जाएगा। ग्राम पंचायत कार्यालय कोमाखान को अस्थायी रूप से तहसील कार्यालय बनाया गया है।

IMG 20221018 012945

कोमाखान तहसील का कामकाज शुरू होने से राजस्व प्रशासन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, विकास कार्यों को तेज गति मिलेगी और आम जनता को प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल सकेंगी। इसके साथ ही किसानों और जनहितकारी योजनाओं के हितग्राहियों को बेहतर सुविधा का लाभ भी मिलेगा। शासन की योजनाएं एवं मूलभूत सुविधाएं आम जनता को आसानी से उपलब्ध होगी। विकास की रफ्तार बढ़ेगी। इस मौके पर संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव, के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्य बसंता ठाकुर, एसडीएम नेहा भेड़िया, तहसीलदार सहित जनप्रतिनिधि, पंच, सरपंच, अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button