सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी फरियाद…..
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनीं और प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया। जनता दरबार में ज्यादातर मामले पुलिस और राजस्व से जुड़े थे।
मुख्यमंत्री गुरु गोरखनाथ के दर्शन-पूजन के बाद हिंदू सेवाश्रम में आयोजित जनता दर्शन में पहुंचे. यहां करीब 150 लोगों की समस्याएं सुनीं। उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
यात्री निवास में इंतजार कर रहे करीब 700 लोगों के लिए आयुक्त, डीएम, एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों को उनकी समस्याएं सुनने का निर्देश दिया. यहां सबसे ज्यादा शिकायतें पुलिस और राजस्व को लेकर आईं। यात्री निवास में इंतजार कर रहे करीब 700 लोगों के लिए आयुक्त, डीएम, एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों को उनकी समस्याएं सुनने का निर्देश दिया. यहां सबसे ज्यादा शिकायतें पुलिस और राजस्व को लेकर आईं।