छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

कलेक्टर विनय कुमार की पहल: महासमुंद जिले में पहली बार होने जा रहा करोड़ों के अवैध रेत जब्ती की नीलामी, खनिज विभाग ने जारी किया नियम, 7 अगस्त से शुरू होगी बोली कि प्रक्रिया, जाने नियम!!

महासमुंद। महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के सख्ती के बाद जिले के अलग-अलग ग्राम पंचायत में जप्त किए गए अवैध रेत भंडारण पर अब नीलामी की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। महासमुंद जिले में यह पहली बार हुआ है कि, इस तरह से अवैध भंडारण के खेल पर प्रशासन का डंडा चला है। जिसकी अब वृहद और विस्तृत रूप से कार्रवाई के बाद नीलामी की प्रक्रिया कलेक्टर के निर्देश पर कराई जा रही है। इसे लेकर खनिज विभाग ने नियम एवं निर्देश जारी कर दिए हैं। कलेक्टर कार्यालय(खनिज शाखा) महासमुंद द्वारा तहसील महासमुंद अंतर्गत ग्राम बरबसपुर, घोड़ारी, बड़गांव एवं बिरकोनी स्थित शासकीय एवं निजी भूमि पर अवैध रूप से भंडारित रेत को जप्त किया गया है। जब्त रेत की कीमत करोड़ों में है। जप्तशुदा रेत को बोली के माध्यम से नीलामी की जाएगी। इस संबंध में खनिज अधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि, प्रक्रिया में पात्र एवं इच्छुक बोलीदार भाग ले सकते हैं। नीलामी के लिए बोली जमा करने की प्रारंभिक तिथि 07 अगस्त 2025 है तथा अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। प्राप्त निविदाओं को खोलने की कार्यवाही 13 अगस्त 2025 को प्रातः 11ः00 बजे जिला पंचायत महासमुंद के सभा कक्ष में की जाएगी। नीलामी से संबंधित नियम व शर्तों की विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in अथवा कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) महासमुंद, संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत महासमुंद के सूचना पटल से प्राप्त की जा सकती है।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button