अन्य खबरछत्तीसगढ़रायपुर संभाग
ब्रेकिंग: कस्टम मिलिंग को लेकर कलेक्टर की सख्ती, लापरवाही बरतने वाले 3 राईस मिलों पर प्रशासन ने दी दबिश, मिलों का स्टॉक सील
महासमुंद – धान उठाव और कस्टम मिलिंग को लेकर कलेक्टर विनय लंगेह हुए सख्त
जिले के 03 राइस मिलों पर प्रशासन ने मारा छापा
धान का उठाव नहीं करने और कस्टम मिलिंग में उदासीनता बरतने पर की गई कार्रवाई
श्री नारायण राइस इंडस्ट्री बसना, श्रीवास्तव राइस इंडस्ट्री बसना और लक्ष्मी राइस मिल बागबाहरा में राजस्व, खाद्य और मंडी की संयुक्त टीम ने दी दबिश
छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन एक्ट 2016 के तहत की गई कार्रवाई
राईस मिल के धान चावल स्टॉक को किया गया सील
विद्युत कनेक्शन को भी प्रशासन ने काटा
कलेक्टर ने कहा – जो राईस मिलर्स धान उठाव और कस्टम मिलिंग में उदासीनता बरतेंगे उनके खिलाफ लगातार जारी रहेगी कार्रवाई