छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

ओलावृष्टि से प्रभावित जिले के किसानों के खाते में जल्द पहुंचेगी क्षतिपूर्ति राशि, 70 लाख रुपए का चेक जारी

बैंकों में लगातार अवकाश होने के कारण अंतरण नहीं हो सका

महासमुन्द- झलप पटेवा क्षेत्र के ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के खाते में क्षतिपूर्ति की राशि जल्द ही पहुंच जाएगी। इसके लिए 70 लाख रुपए का चेक जारी किया गया है ।चूंकि अभी बैंकों में लगातार अवकाश है, इसलिए यह राशि किसानों के खाते में नहीं पहुंच पाया है। जैसे ही अवकाश खत्म होगा और बैंक खुलेंगे वैसे ही उनके खाते में राशि आरटीजीएस के माध्यम से पहुंच जाएगी। अनुभागीय अधिकारी उमेश साहू ने बताया कि, जिला प्रशासन किसानों की समस्या के समाधान के लिए संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए दो करोड़ 53 लाख रुपए की राशि स्वीकृत किया जा चुका है। अभी पहली किश्त के रूप में 70 लाख रुपए का चेक जारी किया गया है।
तहसीलदार महासमुन्द चंद्रशेखर मंडई ने बताया कि शेष किसानों के लिए भी क्षतिपूर्ति राशि जल्दी ही जारी की जाएगी जो प्रक्रियाधीन है। उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि वे धैर्य बनाये रखें। प्रशासन सवेंदनशीलता और गंभीरता के साथ मुआवजा वितरण का कार्य कर रही है।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button