अपराधछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास भारी मात्रा में चांदी व नगदी के साथ 2 लोगों को साइबर सेल व सिंघोड़ा पुलिस ने पकड़ा, राजधानी रायपुर के है दोनों व्यक्ति

महासमुंद – जिले के साइबर सेल व सिंघोड़ा पुलिस को भारी मात्रा में चांदी और नगदी के साथ 2 लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। एनएच-53 में रेहटीखोल चेक पोस्ट के पास 2 व्यक्ति पकड़े गए है। जिनसे 71.811 किलो चांदी और 1 लाख 83 हजार नगद के साथ एक कार जब्त किया गया है। जब्त चांदी की कीमत 35 लाख 18 हजार रूपये बताई गई है। पकड़े गए दोनों व्यक्ति का नाम महेश साहू और विष्णुप्रसाद ठाकुर है जो राजधानी रायपुर के निवासी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राज्जीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी। तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की रेनॉल्ट क्वीड कार क्रमांक CG 04 LH 9310 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया। कार में दो व्यक्ति बैठे मिले। जिनसे पूछताछ करने पर ड्राईवर के बगल सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम महेश साहु पिता उमेश कुमार साहु उम्र 26 वर्ष सा. लाखेनगर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर एवं वाहन चालक में बैठा व्यक्ति ने अपना नाम विष्णुप्रसाद ठाकुर पिता मनमोहन ठाकुर उम्र 30 वर्ष सा. इंद्रप्रस्थ कॉलोनी रायपुरा थाना ढीढी नगर जिला रायपुर का होना बताया। जिनसे पूछताछ करने पर सही तरीके से जवाब नही देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नही पाये जाने पर वाहन की तलाशी ली गई। तो पीछे डिक्की में अलग-अलग बैंग रखा हुआ मिला। इससे पुलिस टीम को संदेह हुआ और कार डिक्की को खुलवाकर चेक किया गया तो कार की डिक्की में अलग अलग विभिन्न बैंगों में रखी मिला जिसे खोल चेक करने पर भारी मात्रा में चांदी की आभूषण, चांदी की सिल्ली एवं नगदी रकम मिला। जिसे निकालकर चेक करने पर भारी मात्रा में चांदी के विभिन्न आभूषण (पायल, अंगूटी, ब्रेसलेट आदि आभूषण) एवं चांदी की सिल्ली कुल वजनी 71.811 किलो ग्राम एवं 183450 रूपये नगदी रकम रखे मिला। पुलिस की टीम द्वारा दोनो व्यक्तियों से नगदी रकम व चांदी की ज्वेलरी के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही कर पाया। और पुलिस गोलमोल जवाब दे रहे थे। दोनो का आचरण भी संदिग्ध था। चांदी की ज्वेलरी व चांदी की सिल्ली एवं नगदी रकम के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से चांदी की आभूषण एवं सिल्ली वजनी लगभग 71.811 किलो ग्राम कीमती करीबन 35,18,439/- रूपये एवं वाहन रेनॉल्ट क्वीड कार क्र0 CG 04 LH 9310 सफेद रंग की कीमती करीबन 2,00,000 रूपये को एवं नगदी रकम 1,83,450 रूपये को थाना सिंघोडा में धारा 102 crpc के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया है।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button