छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन, एसडीएम,तहसीलदार,सीएमओ द्वारा ठोस आश्वासन दिए जाने के बाद धरना किया गया समाप्त

सरायपाली। पुराने टैक्सी स्टैंड के समीप एनएच पीडब्युयडी विभाग का पुराना कार्यालय भवन को रायगढ़ में पदस्थ उप अभियंता भुजरंग साय पैकरा के द्वारा अनाधिकृत रूप से शासकीय गोदाम को तोड़कर नया भवन बनाया जा रहा है, एक शासकीय सेवक के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने, तहसीलदार के स्थगन आदेश की अव्हेलना कर निर्माण कार्य जारी रखने शासन द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं करने पर शिकायतकर्ता सौरभ गोयल, जफर उल्ला खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों व महिलाओं द्वारा अवैध कब्जा हटाने को लेकर सोमवार 15 सितंबर को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे थे। मौके पर एसडीएम अनुपमा आनंद, तहसीलदार श्रीधर पंडा,नायब तहसीलदार भोई, सीएमओ दिनेश यादव द्वारा आकर अतिक्रमण स्थल के मटेरियल कि जब्ती करने और शीघ्र ठोस विभागीय कार्रवाई करने सहित निर्माण में संलग्न मजदूरों के पुनः स्थल में पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देने पर धरना समाप्त किया गया।

               पुराना टैक्सी स्टैंड के पास सुबह लगभग 9 बजे से शासकीय भूमि पर शासकीय सेवक द्वारा किए गए कब्जा को मुक्त करने धरना प्रदर्शन किया गया। भारी बारिश के बावजूद भी धरना प्रदर्शन जारी रहा और शाम को लगभग 5 बजे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ठोस आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त किया गया। धरना का समर्थन करने विधायक चातुरी नंद भी पहुंची हुई थी। सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने धरनारत आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि एक शासकीय सेवक अपने आप को मुख्यमंत्री का दामाद बताकर धौंस दिखाते हुए शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है। जो गलत है। इस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व नगर पालिका प्रशासन को तत्काल संज्ञान में लेकर कड़ी कारवाई की जानी चाहिए। अगर‌ कब्जा नहीं हटा तो अवैध कब्जा हटाने को लेकर विधानसभा में भी मुद्दा उठाने कि बात उन्होंने  कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सौरभ गोयल ने कहा कि पुराने पीडब्ल्यूडी कॉलोनी परिसर में एनएच पीडब्ल्यूडी का पुराना कार्यालय भवन और गोदाम है। जिसकी देखरेख का जिम्मा वर्ष 2008 से उप अभियंता भुजरंग साय पैंकरा को सौंपा गया था। तब से वे अपने परिवार सहित उक्त शासकीय भवन में अनाधिकृत रूप से निवास कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में भी भुजरंग साय पैंकरा द्वारा पक्का अतिक्रमण किए जाने पर तहसीलदार न्यायालय ने उन्हें दोषी मानते हुए एक हजार रुपए अर्थदंड अधिरोपित कर बेदखली का आदेश जारी किया था। बावजूद इसके, भुजरंग साय ने हाल ही में शासकीय गोदाम को तोड़कर पुनः पक्का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जो शासकीय अमानत में ख़यानत है। तहसीलदार सरायपाली के स्थगन आदेश के बावजूद उक्त स्थल पर छत ढलाई तक का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का करीबी रिश्तेदार बताकर एक शासकीय सेवक द्वारा सिविल सेवा आचरण अधिनियम का घोर उल्लंघन किया जा रहा हैं। उक्त अवसर पर अवैध कब्जा हटाने को लेकर समर्थन देने वालों में पार्षद खीरचंद बारी, आशिक हुसैन, जफर उल्ला खान, मुकेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, दुर्योधन चौहान, इरफान खान, सुनील महापात्र, गिरधारी बरिहा, डोलामणी यादव, रुद्र मंथन, पुरुषोत्तम महापात्र, राजकुमार, मोहन चौहान, चंद्रमणि बरिहा, उत्तम राम पांडे, गणेशराम बरिहा, अर्जुन कुंवर, महेंद्र पांडे, चंद्रिका विश्वकर्मा, मदन द्वीप, तेजराम चौहान, लंबोदर मालाकार, उकेश राणा, सदानंद साव, देवराज यादव, रमेश कुंवर, बाबूलाल पांडे, युवराज बरिहा, शत्रुघ्न साव, हरि कुंवर, हरिशंकर बरिहा, सत्य कुमार बरिहा, खीरसागर बरिहा, प्रकाश पांडे, टंकधर मालाकर, पार्वती तांडी, रत्ना बरिहा,लता कुंवर, अहिल्या बाघ, सोहोद्रा बेसरा, माला यादव, चंद्रिका प्रसाद विश्वकर्मा, गुरुवारी चौहान, धनमोती बरिहा, सरस्वती पांडे, बसंती कुंवर, अनीता पांडे, रवि बरिहा, भरत बरिहा, हरि बोल बरिहा, ठाकुर कुमार, जनार्दन, विपीन, कल्पना, सुकांति, अंगार, गंगार, भामा, राजकुमारी पांडे, वेदमोती, द्वितीया, सुकांति बेसरा, प्रेम, संतोषी, मार्टिन, गुरवारी, पाला, फुलमोती राणा, गुलापी बेसरा, नुरा बेसरा, अश्विनी, शत्रुघ्न साव, बासो पांडे, जुगराज, निराकार, गोहोकू, रवि, गणेशराम, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button