छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

DHINDORA-24 EXCLUSIVE BREAKING : ढिंढोरा24 की खबर लाई रंग, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने औद्योगिक स्वास्थ्य सुरक्षा के सहायक संचालक मनीष कुंजाम को किया नोटिस जारी, 3 दिन के भीतर उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न हो इसपर उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने दी हिदायत

ढिंढोरा24 ने फैक्ट्रियों में हो रहे हादसे और सुरक्षा व्यवस्था के साथ पर्यवरण के नियमों का पालन नहीं होने पर उठाया था सवाल?

मनोहर सिंह राजपूत(एडिटर इन चीफ)

महासमुंद। ढिंढोरा24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। जनहित में ढिंढोरा24 द्वारा उठाये गए मुद्दे पर कलेक्टर महासमुंद ने संज्ञान लिया है। मामले में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने फैक्ट्रियों में मजदूरों की सुरक्षा जांच नहीं होने पर एक्शन लिया है। उन्होंने मामले में फैक्ट्री सुरक्षा के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। आज औद्योगिक स्वास्थ्य सुरक्षा के सहायक संचालक मनीष कुंजाम को नोटिस जारी किया है। साथ ही कलेक्टर ने अधिकारी को 3 दिनों के भीतर मामले में उपस्थित होकर क्यों न उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाए इस पर जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कलेक्टर विनय कुमार ने खुद ढिंढोरा24 के प्रधान संपादक को दी है। गौरतलब है कि जिले के फैक्ट्रियों और कारखानों में पर्यावरण और सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। हालही में खैरझिटी स्थित करणीकृपा पावर प्लांट में लगातार 3 माह के भीतर 2 बड़े हादसे हुए है। जिसमें मजदूरों की मौत के साथ घायल होने की बात सामने आई है। इन सब मामलों में जिला प्रशासन की छवि भी धूमिल हुई है। बावजूद इसके बिना सूचना के गुपचुप तरीके से औद्योगिक सुरक्षा के अधिकारी ने फैक्ट्री की जांच कर अकेले ही रिपोर्ट भेज दी। अधिकारी अन्य फैक्ट्रियों में झांकने तक नहीं पहुंचे। इसके साथ ही दूसरे जिले बलौदाबाजार में रहकर अधिकारी के द्वारा निगरानी रखी जाती है। लिहाजा कार्य में लापरवाही बरते जाने पर कलेक्टर ने अधिकारी पर एक्शन लिया है, और यह स्पष्ट कर दिया है कि, आखिर उस पर क्यों अनुशासनात्मक कार्रवाई न किया जाए, इसका जवाब स्वयं उपस्थित होकर कलेक्टर के सामने प्रस्तुत करें। मतलब यह माना जा सकता है की लापरवाही बरतने के मामले में औद्योगिक सुरक्षा के अधिकारी मनीष कुंजाम के ऊपर गाज गिर सकती है। ढिंढोरा24 ने फैक्ट्री संचालकों के द्वारा पर्यावरण और सुरक्षा मानको की उड़ाई जा रही धज्जियों को लेकर खबर उठाया था। साथ ही कलेक्टर के सामने इन पूरे मामलों पर सवाल खड़ा किया था। ढिंढोरा24 के सवालों और खबर पर कलेक्टर ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने पूरे मामले में एक टीम का भी गठन किया है जो अब उद्योगों और कारखाने में जाकर पर्यावरण के साथ-साथ सुरक्षा के मानकों का भी जांच करेंगे।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button