अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

Dhindora24 Breaking: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में विष्णुदेव साय सरकार की बड़ी कार्रवाई, महासमुंद सहित राज्य के 22 आबकारी अधिकारियों को किया गया निलंबित, राज्य सरकार ने किया आदेश जारी

मनोहर सिंह राजपूत(एडिटर इन चीफ)
रायपुर/महासमुंद। छत्तीसगढ़ में पूर्व के कांग्रेस सरकार में हुए 2174 करोड़ रुपये के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में विष्णुदेव साय सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने प्रदेशभर के 22 आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। जिसका आदेश आज वाणिज्यिक कर(आबकारी) विभाग ने जारी किया है। निलंबन के इस कार्रवाई में महासमुंद के प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश पॉल भी शामिल है। जानकारी के अनुसार सोमवार 7 जुलाई को 29 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने विशेष कोर्ट में करीब 2300 पन्नों का चालान पेश किया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। शराब घोटाले के इस मामले में 29 आरोपियों को EOW की ओर से समन जारी किया गया था, लेकिन गिरफ़्तारी के डर से कोई भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए। जिसपर अदालत ने सभी आरोपियों को 20 अगस्त तक पेश होने के लिए नोटिस भी जारी किया है। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद, आबकारी विभाग में हुए इस बड़ी कार्रवाई के बाद, घोटाले में संलिप्त अधिकारियों की सांसे फूलने लगी है। इस कार्रवाई में महासमुंद के प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश पॉल भी निलंबित किए गए है। इसके अलावा रायपुर, जगदलपुर, अम्बिकापुर, राजनंदगांव, बेमेतरा जैसे कई बड़े जिलों की आबकारी अधिकारी भी इस निलंबन की कार्रवाई में शामिल है। देखें आदेश की कॉपी…

1001341046
1001341056
1001341057
1001341058

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button