छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

Dhindora24 Exclusive: विवादों में फिर आया CGMSC Ltd! , महासमुंद में ऑपरेशन थिएटर में उपयोग में लाये जाने वाला सर्जिकल ब्लेड में गड़बड़ी, लूज पैकेजिंग और जंग लगे सर्जिकल ब्लेड की हुई सप्लाई! नर्सिंग सिस्टर की शिकायत पर अधीक्षक ने प्रबंध संचालक को लिखा पत्र

मनोहर सिंह राजपूत(एडिटर इन चीफ)
महासमुंद। दवाइयों में गड़बड़ी को लेकर विवादों में घिरे छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन लिमिटेड(cgmscl) एक बार फिर विवादों के घेरे पर है। ताजा मामला महासमुंद जिले से सामने आया है। जहां पर महासमुंद जिले के सबसे बड़े अस्पताल, मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में इस्तेमाल किए जाने वाला, सर्जिकल ब्लेड खराब और जंक लगा हुआ पाया गया है। एक दो नहीं बल्कि 50 से अधिक की संख्या में यह ब्लेड जंग लगे हुए पाए गया। जिसे लेकर ऑपरेशन थियेटर की नर्सिंग सिस्टर ने अस्पताल अधीक्षक से इसकी लिखित शिकायत की और इस मरीज के लिए जानलेवा बताया। नर्सिंग सिस्टर की शिकायत पर अस्पताल अधीक्षक ने प्रबंध संचालक CGMSCL को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है और इस बैच और कंपनी के सभी सप्लाई को रद्द कर रिप्लेस करने का पत्र भेजा गया है। अधीक्षक ने प्रबंध संचालक को लिखे गए पत्र में बताया है कि, मार्च महीने के मंथली इंडेंट में सर्जिकल ब्लेड नंबर 22, मात्र 500, जिसका बैच नंबर जी-409, एक्सपायरी डेट 05/2029 है। जब से इस बैच के सर्जिकल ब्लेड को इस्तेमाल में लाया जा रहा है, तब से लेकर अब तक कुल 50 सर्जिकल ब्लेड लूज पैकिंग और जंग लगा पाया गया है।

1001337327 1

जिसे ऑपरेशन थिएटर में उपयोग में नहीं लाया जा सकता, क्योंकि इसके उपयोग से मरीजों में सेप्टिक का खतरा अर्थात यानी जहां पर ब्लेड से मरीज को कट किया जाए वहां पर संक्रमण या फिर स्कीन खराब हो जाने या खून में संक्रमण फैल जाने का खतरा हो सकता है। मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल के अधीक्षक ने इसका फोटोग्राफ के साथ प्रबंध संचालक को शिकायत की है और इस बैच नंबर जी-409 के तमाम ब्लेड को रिप्लेस करने की मांग की है। ढिंढोरा-24 से अस्पताल अधीक्षक बसंत महेश्वरी ने चर्चा करते हुए बताया कि, ऑपरेशन थिएटर में आज ब्लेड के इस्तेमाल के दौरान यह बातें सामने आई है। नर्सिंग सिस्टर ने इसके बारे में लिखित शिकायत करते हुए हमें औगत कराया। उसके शिकायत और फोटोग्राफ के आधार पर हमने प्रबंध संचालक को पत्र लिखकर उस बैच नंबर के तमाम ब्लेड को रिप्लेस करने की मांग की है। शिकायत पत्र को प्रबंध संचालक को प्रेषित किया है। वहीं ढिंढोरा-24 से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नागेश्वर राव ने चर्चा करते बताया कि, इस संबंध में शिकायत की बातें सामने आई है। उच्च अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है। जिले के तमाम अस्पतालों से इस बैच नंबर के ब्लेड को रिप्लेस करने की बात उन्होंने कही।
ढिंढोरा24 का सवाल यही है कि, मरीज के ऑपरेशन में इस्तेमाल किए जाने वाले सर्जिकल ब्लेड में इस तरह की लापरवाही पर अब आखिर क्या सीजीएमएससीएल सख्ती बरतेगा या फिर ब्लेड को रिप्लेस कर कंपनी के खिलाफ खानापूर्ति की जाएगी। यह एक बड़ा सवाल एक बार फिर सीजीएमएससी के सामने खड़ा हो गया है। महासमुंद जिला एक उदाहरण है, पूरे प्रदेश में इस सप्लाई को लेकर क्या हालात होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

1001337326 1

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button