महासमुंद कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक
शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में और तेज गति से कार्य करने कलेक्टर ने दिये निर्देश
महासमुंद कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में पहले अल्पसंख्यक कल्याण 15 सूत्रीय कार्यक्रम एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक हुई। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा भी की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में और तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासन के विभिन्न विभागों में संचालित योजना का लाभ जल्द और बेहतर ढंग से अल्पसंख्यक वर्ग को मिलेगा तभी शासन की योजनाओं का उद्देश्य पूरा होगा। इस सब में आपकी महती भूमिका है। बैठक में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एल.आर. कुर्रे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पांडेय, कृषि विभाग के उप संचालक अमित मोहंती, जिला श्रम अधिकारी डी.के. राजपूत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी सहित जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सदस्य तरवेज खान एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने पूर्व बैठक की भी जानकारी ली। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम में किए गए कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थियों को सरकार के विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ अन्य प्राथमिकता वाले ऋणों का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को मिले। इसके लिए गम्भीरता से और प्रयास करने की जरूरत है। खासकर अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं से संबंधित छात्रवृत्ति का क्रियान्वयन पारदर्शिता के साथ करें। इसके अलावा पात्र हितग्राहियों को इन योजनाओं से लाभान्वित करें और उनकी सूची भी उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने कहा अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम की ओर से योजना के प्रचार-प्रसार के लिए शिविर लगाया जाए।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष अल्पसंख्यक वर्ग के 73630 बच्चों, शिशुवती एवं गर्भवती महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ योजना, नोनी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना एवं सुकन्या समृद्धि योजना में 130 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है। इसी तरह समाज कल्याण, कृषि, शिक्षा, श्रम, आदिम जाति कल्याण विभाग के योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में पहले अल्पसंख्यक कल्याण 15 सूत्रीय कार्यक्रम एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक हुई। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा भी की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में और तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासन के विभिन्न विभागों में संचालित योजना का लाभ जल्द और बेहतर ढंग से अल्पसंख्यक वर्ग को मिलेगा तभी शासन की योजनाओं का उद्देश्य पूरा होगा। इस सब में आपकी महती भूमिका है। बैठक में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री एल.आर. कुर्रे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडेय, कृषि विभाग के उप संचालक श्री अमित मोहंती, जिला श्रम अधिकारी श्री डी.के. राजपूत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आशीष तिवारी सहित जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सदस्य श्री तरवेज खान एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।