छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

जिला पंचायत उपाध्यक्ष भीखम सिंह ठाकुर फिर चुने गए सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष, समाज के लोगों ने दी बधाई

महासमुंद। सर्व आदिवासी समाज जिला महासमुंद के तत्वाधान में प्रतिवर्ष 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव को आदिवासी समाज जनों द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें जिलेभर से समाज के साथ-साथ क्षेत्र के समाज सेवी, जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय नेता एवं मंत्री गणों को भी आमंत्रित किया जाता है। साथ ही मनोरंजन हेतु अन्य क्षेत्रों से पहुंचे समाज के कलाकारों को आमंत्रित कर विभिन्न कला एवं पारंपरिक वेषभूषा में सुसज्जित कलाकारों द्वारा गायन, वादन एवं नर्तक दलों द्वारा नृत्य एवं झांकियां प्रस्तुत की जाती है। कार्यक्रम की भव्यता एवं सफल आयोजन के लिए पूर्व से ही आयोजन समिति की बैठकें एवं तैयारियां पूर्व से ही शुरू की जाती है। इसी तारतम्य में आज बागबाहरा के विश्राम गृह में सर्व आदिवासी समाज जिला महासमुंद के जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक आहुत की गई थी। बैठक का मुख्य विषय आगामी 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव के जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजन के संबंध में तैयारी को लेकर चर्चा परिचर्चा गई। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मीडिया प्रभारी अजय ध्रुव ने बताया कि, वर्तमान समय में महासमुंद जिले में व प्रदेश में बाहरी दमनकारी शक्तियों के दखल के कारण समाज दो संगठन में बंट गया था जो आज दोनों संगठनों के समाज जनों की गरिमामयी उपस्थिति में कल हुए बैठक में आपसी सामंजस्य स्थापित कर विलय हुआ तथा जिले के प्रतिनिधित्व व संचालन के लिए पुनःजिलाध्यक्ष का मनोनयन किया गया। सर्व सम्मति से उपस्थित समाज जनों द्वारा पुनः भीखम सिंह ठाकुर जी को जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला महासमुंद एवं थानसिंह दीवान जी को कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनोनीत किए गए। बैठक में उपस्थित समाज जनों ने दोनों महानुभावों को अक्षत एवं पीले चांवल से टीका लगाकर सहर्ष बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। दोनों संगठनों के विलय की खबर सुनकर क्षेत्र के समस्त सर्व आदिवासी समाज जनों में हर्ष व्याप्त है। कहा जा रहा है कि, अलगाव से समाज में पड़ रहे कुप्रभाव को दूर करने की जो परिकल्पना की जा रही थी आज वह अंततः समाज के प्रबुद्ध जनों की पहल से सफल हुई। जिलाध्यक्ष भीखम सिंह ठाकुर जी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि, समाज जनों द्वारा सर्व सम्मति से पुनः जो दायित्व सौंपा गया है उसे मैं पूर्व की भांति सत्यनिष्ठा एवं पूरी ईमानदारी से आप सबके साथ और सहयोग से निश्चित रुप से अपने कार्य के प्रति प्रतिबद्ध हूं तथा सदैव समाज के विकास और उत्थान में निरंतर अपने सेवा कार्य जारी रखूंगा। ज्ञात हो कि वर्तमान में भीखम सिंह ठाकुर जी समाज सेवा के साथ ही जिला पंचायत महासमुंद के उपाध्यक्ष पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं। वहीं थानसिंह दीवान जी ने उपस्थित समाज जनों द्वारा उन्हें दिए गए नए दायित्व के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज बड़ा है, समाज ही सर्वोपरि है। पहले समाज फिर बाद में कोई संगठन या राजनैतिक दल। पूरी कर्तव्यनिष्ठता के साथ समाज के प्रत्येक गतिविधियों में कदम से कदम मिलाकर साथ चलने की बात कही। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बताया गया कि, आगामी तीन वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात पुनः नए कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। बताया गया कि, चाहे किसी भी प्रकार का सामाजिक कार्यक्रम हो, शुरू से जिस तिथि में जहां प्रायोजित हो निश्चित ही उन्हीं स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जारी विज्ञप्ति अनुसार आज से सर्व आदिवासी समाज जिले में केवल एक है तथा सभी सामाजिक कार्यों में एकता और अखंडता प्रदर्शित होगी व समाज द्वारा किसी भी प्रकार के धरना, आंदोलन समाज के हक अधिकार की लड़ाई तथा सामाजिक कार्यक्रम एक ही बैनर तले किया जाएगा। सामाजिक एकीकरण और संगठन को मजबूत कर आगे सभी कामों को मिलकर करने की बात कही गई व सर्व आदिवासी समाज जिला महासमुंद के पंजीयन क्रमांक 4230 संगठन को महासमुंद जिले में इसकी सक्रियता को सिरे से खारिज किया गया तथा भविष्य में सर्व आदिवासी समाज जिला महासमुंद में किसी भी अन्य पंजीकृत सामाजिक संस्था को समाज द्वारा स्वीकार और समर्थन नहीं करने की बात कही गई जिसे उक्त बैठक में उपस्थित सभी समाज जनों ने स्वीकार करते हुए अपनी सहमति जताई व आगामी 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव के आयोजन को बड़े ही भव्य और धूम धाम से मनाने में पूर्ण तैयारी में सहयोग प्रदान करने व अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की गई है। प्राप्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अजय ध्रुव ने दी। सर्व आदिवासी समाज जिला महासमुंद के उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष भीखम सिंह ठाकुर कार्यकारी जिलाध्यक्ष थानसिंह दीवान, जिलाध्यक्ष आदिवासी ध्रुव गोंड समाज 52 गढ़ जिला महासमुंद मनराखन ठाकुर सहित जिलेभर के समाज प्रमुख, वरिष्ठ समाज सेवी, जिले एवं ब्लॉक पदाधिकारीगण, राज एवं सर्कल अध्यक्ष गण, शासकीय अनुसूचित जनजाति अधिकारी कर्मचारी गण, महिला एवं युवा प्रभाग के समस्त पदाधिकारी गण सहित अधिक संख्या में सामाजिक कार्यकर्तागण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button