छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

बैहार रसनी के बीच रोड किनारे अचेत अवस्था में मिली महिला, आरंग नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने रोकी कार, रायपुर जाने से पहले 112 की मदद से पहुंचाया अस्पताल

आरंग। नगर पालिका आरंग के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन तथा पार्षदों ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान सहृदयता दिखाते हुये बैहार रसनी के बीच रोड किनारे अचेत अवस्था में पड़ी महिला को तत्काल 112 के माध्यम से इलाज हेतु भेजा तथा आरंग थाना के प्रभारी राजेश सिंह को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित भी किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष अपने पार्षदों के साथ जिला प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप के श्रद्धांजलि सभा में जाने के लिए निकले थे की अचानक रोड किनारे अचेत अवस्था में व बेहोशी के हालात में पड़ी महिला पर नजर पड़ी तो उन्होंने तत्काल वाहन रोकवा कर मौके का मुआयना किया और तत्काल थाना प्रभारी और 112 को सूचित किया गया तथा 112 द्वारा महिला को हॉस्पिटल भिजवाया गया। प्रवास के दौरान डॉ संदीप जैन के साथ नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष हिरामन कोसले,  पार्षद नरेन्द्र लोधी , संतोष लोधी,पार्षद प्रतिनिधि विक्रम परमार तथा इंद्रजीत सिंह खालसा साथ में थे।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button