छत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

बसना में गरिमामय स्वागत: विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल का किया अभिनंदन, मंत्री पद की शपथ के बाद पहली बार बसना पहुंचे राजेश अग्रवाल, विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने किया आत्मीय स्वागत

बसना । राज्य के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल मंत्री पद की शपथ के बाद आज पहली बार बसना पहुंचे। इस अवसर पर बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने उनका आत्मीय स्वागत किया। यह स्वागत केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक गरिमा और लोकतांत्रिक सौहार्द का प्रतीक बन गया।

विधायक कार्यालय में आयोजित इस गरिमामय समारोह में डॉ संपत अग्रवाल ने मंत्री राजेश अग्रवाल को पुष्पगुच्छ, शॉल,श्रीफल और छत्तीसगढ़ी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गूंज के साथ इस क्षण को ऐतिहासिक बना दिया।

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि मंत्री राजेश अग्रवाल को पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी मिली है। यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है। उनके नेतृत्व में राज्य की सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि मंत्री बनने के बाद राजेश अग्रवाल का बसना आगमन न केवल क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह संकेत भी है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनता की आवाज़ अब सीधे शासन के केंद्र तक पहुंचेगी।

विधायक डॉ अग्रवाल ने यह भी उल्लेख किया कि मंत्री राजेश अग्रवाल की कार्यशैली जनोन्मुखी रही है और वे सदैव विकास को प्राथमिकता देते आए हैं। साथ ही कहा कि पर्यटन और संस्कृति विभाग के माध्यम से छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक धरोहरों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष शीत गुप्ता, विधायक कार्यालय प्रभारी कामेश बंजारा,जनपद पंचायत बसना उपाध्यक्ष मोहित पटेल, विधायक प्रतिनिधि अरविंद मिश्रा,पार्षद प्रतिनिधि निर्मलदास, मण्डल अध्यक्षगण नरेंद्र यादव, हलधर साहू, अभिमन्यु प्रधान, महामंत्री इंदल बरिहा, भाजपा मीडिया प्रभारी सुखदेव वैष्णव, युवा नेता आकाश सिन्हा, विधायक कार्यालय पिरदा प्रभारी विमला बेहरा,सामाजिक कार्यकर्ताओ सहित अन्य सम्मानित जन स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button