छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग
रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के भाई के सब्जी फार्म हाउस में ईडी का छापा? कोल घोटाले से जुड़े हैं तार?पढ़ें पूरी खबर…
महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के कलमीदादर स्थित सब्जी फार्म हाउस में आज दोपहर करीब 2 से 2.30 ईडी ने छापामार कार्रवाई की है। तेंदुकोना के पास ग्राम कलमीदादर, जोबा में ओम कृषि फार्म के नाम से यह 100 एकड़ का सब्जी फार्म स्थित है। सूत्रों की माने तो यह सब्जी फार्म
आईएएस अधिकारी रानू साहू के भाई अरूण साहू का बताया जा रहा है?
पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में चल रहे ईडी के छापेमार कार्रवाई और बहुचर्चित कोल घोटाले से इसके तार जुड़े हैं? सूत्रों की मानें तो पहले 2 वाहनों में ईडी के अधिकारी आये, जिसके बाद करीब 3 से 4 गाड़िया फार्म हाउस के भीतर कुछ घंटे बाद गई। हालाकिं की सब्जी फार्म हाउस को सील रखा गया है। जिसके अंदर या बाहर किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा। ईडी के इस छापे के बाद क्षेत्र में एक बार फिर चर्चाओं का माहौल गर्म है।