छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने से पहले ही ग्राम पंचायत बेलसोंडा में सरपंच भामिनी चंद्राकर ने पंचों के साथ किया हटवारा पारा में सार्वजनिक भवन का भूमिपूजन

महासमुंद : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अब आचार संहिता लग चुकी है। आचार संहिता में तमाम तरह के राजनीतिक कार्यक्रम और भूमिपूजन व लोकार्पण पर प्रतिबंध होता है लिहाजा इसे ध्यान में रखते हुए शनिवार की सुबह आचार संहिता लगने से पहले की ग्राम पंचायत बेलसोंडा की सरपंच भामिनी पोखन चन्द्राकर ने गांव के वार्ड नंबर 11 हटवारा पारा बेलसोंडा में विकास कार्यों को लेकर सार्वजनिक भवन के लिए भूमिपूजन किया। जिसका निर्माण 5 लाख 33 हजार की लागत से किया जाएगा। सरपंच श्रीमती चन्द्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, इस भवन की मांग बहुत पहले से थी लेकिन पूर्व सरपंच राजेन्द्र चन्द्राकर की विकास विरोधी मंशा के कारण चार साल से पूर्व विधायक द्वारा बेलसोंडा को किसी भी प्रकार का कार्य नही दिया गया।

उन्होंने बताया कि, यह सर्वविदित है कि ग्राम पंचायत बेलसोंडा के विकास को रोकने में पूर्व सरपंच राजेन्द्र चन्द्राकर तथा पूर्व विधायक विनोद चन्द्राकर का बहुत बड़ा हाथ है। लेकिन अब भाजपा शासनकाल मे वर्तमान विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा विकास कार्य देने की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें नवा तालाब सीसी रोड निर्माण तथा टेढी पारा शेड निर्माण भी शामिल है। लोकसभा चुनाव को लेकर लगने वाले आचार संहिता के मद्देनजर सार्वजनिक भवन का भूमिपूजन पहले ही किया गया है। ताकि इसका निर्माण कार्य आचार संहिता के चलते प्रभावित न हो। ग्राम में होने वाले सभी कार्यो के लिए सरपंच ने विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा का आभार जताया। सरपंच श्रीमती चन्द्राकर ने बताया कि, गांव में चार साल से विकास थम सा गया था। अब कार्य शुरू होने से पूरे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इसलिए भवन के भूमिपूजन के समय सभी पंच और ग्रामीणों ने फटाखे फोड़कर खुशियां मनाई। भूमिपूजन के समय सरपंच भामिनी पोखन चन्द्राकर के साथ महिला पंच त्रिवेणी चन्द्राकर, सावित्री चन्द्राकर, हेमा साहू, सरस्वती साहू, विद्या जमूलकर, तथा सक्रिय पंच प्रकाश साहू, बलराम चन्द्राकर तथा ग्रामीणों मे ईश्वरी साहू, लच्छू धीवर, तुकेश साहू, दिनेश साहू एवं पंच प्रतिनिधि देवचंद साहू उपस्थित थे।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button